News Room Post

14 अगस्त की तारीख को याद कर PM मोदी ने किया ट्वीट, कहा- देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता

नई दिल्ली। एक तरफ जहा देश को 15 अगस्त 1947 के दिन आजादी मिली थी। भले ही देश आजादी का जश्न मना रहा था तो वहीं दूसरी ओर दर्दनाक मंजर भी सामने था। यही वही दिन था जब भारत और पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांट दिया गया था और 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान और 15 अगस्त, 1947 को भारत को एक अलग राष्ट्र घोषित कर दिया गया था। 14 अगस्त की तारीख को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाने की भी घोषणा की।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा,”देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।”

पीएम मोदी ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ”#PartitionHorrorsRemembranceDay का यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।”

Exit mobile version