News Room Post

PMJDY: PM मोदी की इस योजना के 7 साल हुए पूरे, देश के नागरिकों तक बैंकिंग सुविधाओं को पहुंचाना था लक्ष्य

pm..

नई दिल्ली। आज से ठीक 7 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) की शुरूआत की थी। इस योजना का लक्ष्य देश के नागरिकों तक बैंकिंग सुविधाओं की सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करना था। आज यानी 28 अगस्त को इस योजना के 7 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस पहल के कारण ना सिर्फ भारत के विकास की गति को हमेशा के लिए बदल दिया बल्कि इस योजना के सहारे अनगिनत भारतीयों का वित्तीय समावेशन, सम्मान का जीवन और सशक्तीकरण सुनिश्चित हुआ। बता दें, केंद्र सरकार द्वारा इसे 2014 में शुरू किया गया था। योजना के सात साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज पीएम जन-धन योजना के सात साल हो रहे हैं. एक ऐसी पहल जिसने भारत के विकास की गति को हमेशा के लिए बदल दिया। इस योजना ने वित्तीय समावेशन और सम्मान का जीवन सुनिश्चित करने के साथ ही अनगिनत भारतीयों का सशक्तीकरण सुनिश्चित किया है। जन-धन योजना ने पारदर्शिता को मजबूत करने में भी मदद की है।’’

योजना सफल बनाने वालों की सराहना

योजना के सात साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी ने इस योजना को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों की सराहना की और कहा, ‘‘उनके प्रयासों ने भारत के लोगों के जीवन को बेहतर बनाना सुनिश्चित किया है।’’

प्रधानमंत्री जन-धन योजना क्या है

मोदी सरकार ने इस योजना की शुरूआत अपने पहले कार्यकाल में की थी। योजना के तहत देश के गरीब लोगों को जीरो बैलेंस पर अकॉउंट बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में खोले जाने में सहायता मिली। इस योजना के तहत जिन खातों से आधार कार्ड लिंक होगा उन्हें 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा, दुर्घटना बीमा कवर के तहत 2 लाख रुपये और लाइफ कवर के साथ ही कई सुविधाएं दी जाती हैं। पीएम मोदी द्वारा सात साल पहले शुरू कि गई इस जन धन खाता योजना के तहत अब तक देशभर में 38 करोड़ से ज्यादा खाते खोल जा चुके हैं।

Exit mobile version