News Room Post

मुनव्वर राणा ने देखिए फ्रांस में हुए हमले को लेकर क्या कहा, सुनकर दंग रह जाएंगे आप

नई दिल्ली। फ्रांस में हुए आतंकी हमले में हुए बेगुनाहों के कत्ल को लेकर मशहूर शायर मुनव्वर राना ने अपनी राय रखते हुए विवादित बयान दे डाला है। उन्होंने फ्रांस हमले में बेगुनाहों का कत्ल करने वाले का बचाव किया। मुनव्वर राना ने तर्क देते हुए कहा कि अगर मजहब मां के जैसा है, अगर कोई आपकी मां का, या मजहब का बुरा कार्टून बनाता है या गाली देता है तो वो गुस्से में ऐसा करने को मजबूर है। वहीं पीएम मोदी द्वारा फ्रांस का समर्थन करने को लेकर और आतंकवाद फैलाने के बयान पर उन्होंने कहा कि ये राफेल की दरकार है, जो उन्हें ऐसा बयान देना पड़ा है। उन्होंने कहा कि फ्रांस का कार्टून मुसलमानों को चिढ़ाने के लिए बनाया गया। दुनिया में हजारों सालों से ऑनर किलिंग होती है, अखलाक मामले में क्या हुआ, लेकिन तब किसी को तकलीफ नहीं हुई। किसी तो इतना मजबूर न करो कि वो कत्ल करने पर मजबूर हो जाए।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने फ्रांस में हुए आतंकी हमलों की निंदा की थी। इस घटना को लेकर उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत हमेशा फ्रांस के साथ खड़ा है। हमारी संवेदनाएं इन हमलों के पीड़ितों के परिवारों और फ्रांस की जनता के साथ हैं।

इसके अलावा शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के कार्टून विवाद पर कहा कि प्रगति के इन प्रयासों के बीच, कई ऐसी चुनौतियां भी हैं जिसका सामना आज भारत, और पूरा विश्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय से दुनिया के अनेक देशों में जो हालात बने हैं, जिस तरह कुछ लोग आतंकवाद के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं, वो आज वैश्विक चिंता का विषय है। पीएम ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आतंकी घटनाओं का समर्थन किसी भी कीमत पर उचित और अस्वीकार्य है।

पीएम मोदी ने कहा कि, आज के माहौल में, दुनिया के सभी देशों को, सभी सरकारों को, सभी पंथों को, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की बहुत ज्यादा जरूरत है. शांति-भाईचारा और परस्पर आदर का भाव ही मानवता की सच्ची पहचान है। आतंकवाद-हिंसा से कभी भी, किसी का कल्याण नहीं हो सकता है।

Exit mobile version