News Room Post

Arvind kejriwal: कुमार विश्वास पर केजरीवाल की टिप्पणी से भड़के कवि, 40 कवियों ने केजरीवाल को चिट्ठी लिख टिप्पणी पर जताई नाराजगी, कहा…

kejriwal

नई दिल्ली। पंजाब चुनाव के ठीक पहले खालिस्तान विवाद पर गरमायी राजनीति के बीच करीब 40 कवियों और साहित्यकारों ने AAP प्रमुख को चिठ्ठी लिख उनके बयान पर घोर आपत्ति जताई है। देश के नामचीन कवियों ने खुले पत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री के उस बयान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें साहित्य जगत का राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुमार विश्वास से हुई आपसी खटपट को आपस में सुलझाने की बजाय केजरीवाल ने पूरे कवि समाज का अपमान किया है। पत्र में कवियों ने कहा कि यदि दिल्ली के मुख्यमंत्री को कुमार विश्वास के संगीन आरोपों का जवाब देना था तो इसके लिए उन्हें तथ्यों का सहारा लेना चाहिए था, ना कि एक विशेष वर्ग पर उपहास करना चाहिए था।

बता दें कि पंजाब में ‘AAP-खालिस्तान के बीच करीबियों’ पर कुमार विश्वास के खुलासे से सियासी संग्राम शुरू हो गया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों हमलावर है, जबकि केजरीवाल जवाब देने की बजाय खुद को ‘स्वीट आतंकी’ बता रहे हैं।
“कवियों को गैर-जिम्मेदार घोषित करना वास्तव में आपके लिए अनुचित है की वे जो कुछ भी कहते हैं वह विचार करने योग्य नहीं है।” खुले पत्र में गणमान्य लोगों ने आगे AAP के विवादों का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि आपके खुद के अतीत पर सवाल खड़े हो रहे हैं, कुछ सालों पहले आप खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के पूर्व चीफ गुरविंदर सिंह के घर रुके थे, आपने इसका आजतक जवाब नहीं दिया।

केजरीवाल ने कवि कुमार विश्वास पर ऐसे कसा था तंज

कुमार विश्वास के एक वीडियो से सनसनी मच गई जब उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे एक बार कहा था कि या तो वे पंजाब के CM बनेंगे या एक अलग मुल्क (खालिस्तान) के PM बनेंगे। जब AAP के मुखिया से सवाल पूछा गया थो उन्होंने तंज कसते हुए कह दिया – उस कवि का शुक्रिया जिसने आतंकी को पकड़ लिया।

Exit mobile version