News Room Post

Nuh Violence: नूंह में उत्पात मचाने वाले आरोपियों पर गिरी गाज, पुलिस ने किया गिरफ्तार, थाने में मुंह छुपाते नजर आए सभी आरोपी

Nuh Violence: सीएम खट्टर मीडिया में बयान जारी कर स्पष्ट कर चुके हैं कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने इस हिंसा को राजनीतिक दुर्भावना से भी प्रेरित बताया है। इसके अलावा पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

नई दिल्ली। इसे कहते हैं पुलिस की कार्रवाई। यकीन मानिए, अगर ऐसी कार्रवाई पुलिस ने समय रहते या यूं कहें कि स्थिति को भांपते हुए पहले ही कर दी होती, तो आज मेवात, नूंह और सोहाना जैसा कस्बा हिंसा की आग में झुलस नहीं रहा होता, लेकिन अफसोस हमारी भारतीय प्रशासनिक व्यवस्था ने तो लेटलतीफी की दुनिया में कीर्तिमान स्थापित किया हुआ है, लिहाजा अब जब हरियाणा का नूंह हिंसा की आग में पूरी तरह से खाक हो चुका है, तो पुलिस- प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ शिकंजा कसने की जहमत उठाई। आपको बताते चलें कि नूंह हिंसा की पटकथा लिखकर उसे जमीन पर उतारने वाले एक या दो नहीं, बल्कि 139 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। सभी दंगाइयों की थाने में अच्छे-खासी खातिरदारी हुई है।


कोई खुद को बेगुनाह बताने की दलीलें देता है, तो कोई कहता रहा कि मुझे बेवजह फंसाय जा रहा है, लेकिन पुलिस का अपना दावा है कि ठोस सबूतों की नौका पर सवार होकर ही इन आरोपियों के खिलाफ शिकंसा कसा गया है। खबर है कि आज इन सभी को पुलिस अदालत में पेश करेगी, जहां से इन्हें हिरासत में भेज दिया जाएगा। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इन आरोपियों के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि अब तक नूंह हिंसा मामले में 44 प्राथमिकियां दर्ज की जा चुकी हैं। अब तक इस हिंसा में 6 लोगों की मौत की पुष्टि प्रशासन द्वारा की जा चुकी है। इसके अलावा सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जिसमें से अब कइयों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

उधर, सीएम खट्टर मीडिया में बयान जारी कर स्पष्ट कर चुके हैं कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने इस हिंसा को राजनीतिक दुर्भावना से भी प्रेरित बताया है। इसके अलावा पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। उधर, मुख्यमंत्री ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया ने नूंह में हिंसा भड़काने की दिशा में अहम भूमिका निभाई है। लिहाजा सोशल मीडिया में पोस्ट की गई सभी चीजों की जानकारी जुटाई जाएगी।

बता दें कि गृह मंत्री अनिल विज ने भी बीते दिनों मीडिया से बातचीत के दौरान आपोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से केंद्रीय बलों की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं, जो कि हालातों पर बारीकी से नजर रख रही है। वहीं, नूंह हिंसा को लेकर सियासत भी तेज हो चुकी है। कांग्रेस बीजेपी के बीच आरोपर-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो चुका है।

Exit mobile version