News Room Post

Atique Ahmed: अतीक-अशरफ मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनाम शूटर असद कालिया

नई दिल्ली। अतीक-अशरफ मामले की जांच कर रही पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने 50 हजार के इनामी शूटर असद कालिया को धर दबोचा है। असद कालिया कोई और नहीं, बल्कि अतीक अहमद का खास माना जाता है। ऐसे में पुलिस को उम्मीद है कि वह मामले को लेकर कई बड़े खुलासे कर सकता है। बीते दिनों पुलिस ने उसकी तलाश में 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। उधर, पुलिस ने बीते दिनों अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया था, लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई खबर हाथ नहीं लगी है। माना जा रहा है कि वो गल्फ कंट्री रवाना हो सकती है। बता दें कि पुलिस को इस पूरे मामले में दो लोगों की तलाश है। पहली शाइस्ता परवीन और दूसरा गुड्डू मुस्लिम। बीते दिनों खबर आई थी कि गुड्डू मुस्लिम कर्नाटक में हो सकता है। लेकिन, अभी तक उसके बारे में कोई खबर नहीं है। उधऱ, शाइस्ता के बारे में खबर है कि वो प्रयागराज में छिपी हो सकती है।

बीते दिनों पुलिस ने उसकी तलाश में अतीक के बहन के घर पर भी छापेमारी की थी। दरअसल, खबर आई थी कि वो अपने पति की बहन के घर पर छिपी हो सकती है, लेकिन वो वहां भी नहीं थी। ध्यान रहे कि अतीक के बाद अगर कोई उसके काले कारनामों का पर्दाफाश कर सकता है, तो वो कोई और नहीं, बल्कि शाइस्ता परवीन है। अब ऐसे में पुलिस को महज उसी की तलाश है। अब ऐसे में आगामी दिनों में पुलिस इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। इसके अलावा उन सभी लोगों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है, जिन्होंने इस पूरे मामले में कोताही बरती थी।

बता दें कि कि जिस दिन अतीक और अशरफ की हत्या की गई थी, उस दिनों शासन की तरफ से 14 पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी थी। वहीं, आज शाहगंज थाने के पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। माना जा रहा है कि शासन की ओर से लगातार उन पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन्होंने पूरे मामले में कोताही बरती थी। उधर, आज अतीक अशरफ को मौत के घाट उतारने वाले तीनों आरोपियों को चार दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।

Exit mobile version