News Room Post

Lulu Mall Controversy: लुलु मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने वाले दोनों युवकों के खिलाफ एक्शन में पुलिस, गिरफ्तार कर भेजा जेल

नई दिल्ली। लुलु मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने वाले दो युवकों का वीडियो प्रकाश में आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले पुलिस ने हिंदू महासभा संगठन के 15 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, खुद को हिंदू संगठन का सदस्य बताने वाले आदित्य मिश्रा ने अपनी अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं को लेकर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए मॉल में जबरन दाखिल होने की कोशिश की थी। इस बीच पुलिस ने इन्हें रोकने की भी कोशिश की थी। तब तक हालात ऐसे बन चुके थे कि दोनों ही पक्षों के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद में एक्शन में आई पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में ले लिया। लेकिन, बाद खबर आई कि दो युवक सिक्युरिटी गार्ड को चकमा देकर मॉल में घुसकर हनुमान चालीसा पढ़ने लगे।


जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ध्यान रहे कि इससे पहले भी उक्त मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उधर, पुलिस के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में धारा 144 लागू की गई है, जिसका उल्लंघन करने के आरोप में दोनों ही युवकों को गिरप्तार किया गया है।

जरा जानिए पूरा माजरा

आपको बता दें कि बीते दिनों लुलु मॉल से जुड़ा एक वीडियो प्रकाश में आया था, जिसमें कुछ लोग नमाज अदा करते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने इसका विरोध किया था। खासकर हिंदू संगठनों की ओर से मॉल में नमाज अदा किए जाने का विरोध किया गया था। उधऱ, यह भी स्पष्ट कर दिय़ा गया था कि अब अगर लुलु म़ॉल में नमाज अदा करने की कोशिश की गई, तो इसके विरोध में हिंदू संगठनों की ओर से हनुमान चालीसा का पाठ मॉल के अंदर किया जाएगा। इतना ही नहीं, हिंदू महासभा संगठन के प्रमुख की ओर से यह भी कहा गया था कि अब अगर नमाज अदा करने की कोशिश की गई है, तो मॉल में सुंदरकांड किया जाएगा।

उधर, विवाद बढ़ता देख लुलु मॉल प्रशासन ने नोटिस जारी कर नमाज अदा करने पर रोक लगा दी। लेकिन, इस प्रकरण को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिस तरह से इस पूरे मामले में रोजाना नए- नए एंगल सामने आ रहे हैं, उसे लेकर माना जा रहा है कि आगामी दिनों में विवाद लंबी पटकथा देखने को मिल सकती है।

Exit mobile version