News Room Post

BSSC Paper Leak: पटना में छात्रों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन

Bihar Protest

नई दिल्ली। बिहार के पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक बार फिर से पेपर लीक का मामला सुर्खियों में आ गया है। इसी क्रम में बुधवार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग यानी BSSC पेपर लीक को अभ्यर्थियों सड़कों पर उतरे। छात्रों ने पेपर रद्द कराए जाने की मांग को  विरोध प्रदर्शन किया। लेकिन इस दौरान छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया गया है। पुलिस ने छात्रों पर सड़क पर दौड़ा-दौड़ा का डंडे बरसाए। बता दें कि पूरा मामला BSSC की परीक्षा रद्द करने को लेकर आज अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। पेपर लीक होने के बाद 23 दिसंबर को प्रथम पाली की परीक्षा रद्द हुई थी और अब अभ्यर्थियों दूसरी और तीसरी पाली की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे है। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रों पर पुलिस जमकर लाठियां भांज रही है। इसके बाद अफरा-तफरी मच जाती है। सभी इधर से उधर भागने लगते है।

इसी को लेकर अभ्यर्थी सड़को पर उतरे थे और बिहार सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे थे। लेकिन इसी दौरान छात्रों के बढ़ते बवाल को देखते हुए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में भी ले लिया। बता दें कि मामला में प्रशासन ने छात्रों की मांग पर अभी तक कोई सुध नहीं ली बल्कि, अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठियां बरसा दी।

वहीं पटना में छात्रों पर हुई लाठीचार्ज पर तेज प्रताप यादव ने कहा, कि सब लोग अपनी-अपनी मांग और संघर्ष कर रहे है। नए साल पर सरकार से बात करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी बात करेंगे। ताकि जल्द-जल्द सबको रोजगार मिले।

बता दें कि इससे पहले भी पुलिस ने पटना में BTET-CTET पास अभ्यर्थियों पर जमकर लाठियां भांजी दी थी। डाक बंगला चौराहे पर अपना गुस्सा जाहिर करने पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस ने डंडे चलाए थे।

Exit mobile version