News Room Post

मप्र में पुलिस अफसर की सोशल डिस्टेंसिंग की छाई तस्वीर, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीटर पर की शेयर

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक इंस्पेक्टर निर्मल श्रीवास की घर के बाहर बैठकर खाना खाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इसे सोशल डिस्टेंसिंग का एक उदाहरण माना जा रहा है।

इस तस्वीर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है। साथ ही सरकारी अमले के जज्बे को सलाम किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने अपने ट्वीटर हैंडल पर, खाना खा रहे श्रीवास और दूर खड़ी मासूम बेटी की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है, “एक पिता होने का फर्ज और देश का बेटा होने का कर्ज। इंदौर के निर्मल जी आप को और आप जैसे लाखों भारत मां के बेटे-बेटियों को सलाम।”

इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी श्रीवास की तस्वीर को अपने ट्वीटर हैंडल पर साझा किया और कहा, “कोरोना महामारी के इस दौर में कई डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ , अधिकारी-कर्मचारी गण, पुलिसकर्मी अपने परिजनों को संक्रमण से बचाने के लिए उनसे दूर रहकर रात-दिन फील्ड में रहकर जनता की सुरक्षा के लिए अपनी अमूल्य सेवाएं दे रहे हैं। इन कर्मयोद्घाओं की सेवाओं को सदैव याद रखा जाएगा”

ज्ञात हो कि राज्य में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। मरीजों की संख्या दो सैकड़ा के करीब पहुंच रही है, वहीं 11 मौतें हो चुकी हैं।

Exit mobile version