News Room Post

Asad-Gulam Encounter: पुलिस ने किया असद-गुलाम के एनकाउंटर का सीन रिक्रिएट, 13 अप्रैल को मुठभेड़ में हुए थे ढेर

नई दिल्ली। माफिया असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर सीन का यूपी पुलिस की टीम ने रीकंस्ट्रक्शन किया है। असद और गुलाम के मुठभेड़ की आज जांच शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में झांसी के बड़ागांव में 13 अप्रैल को जिस जगह असद और गुलाम से मुठभेड़ हुई थी। ठीक उसी स्थान पर असद और गुलाम के एनकाउंटर सीन को रिक्रिएट किया गया। एसटीएफ की टीम झांसी में डमी लेकर उसी जगह पर पहुंची। जहां पर अतीक के बेटे और शॉर्प शूटर गुलाम को ढेर किया गया था। इस दौरान न्यायिक आयोग की टीम घटना स्थल पर मौजूद रही।

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस ने माफिया अतीक के बेटे असद और गुलाम की लगातार तलाश कर रही थी। दोनों पर पुलिस ने 5-5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस ने 13 अप्रैल को झांसी के बड़ागांव में एसटीएफ ने असद और गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया था। पुलिस ने इन दोनों के पास हथियार भी बरामद किए थे।

हालांकि असद और गुलाम के एनकाउंटर को लेकर एसटीएफ की टीम पर सवालिया निशान भी उठाए गए थे। जिसके बाद योगी सरकार असद-गुलाम मुठभेड़ की जांच के आदेश दिए थे। इसी क्रम में आज एसटीएफ की टीम ने अपने ऊपर उठ रहे सवालों के जबाव देने के लिए उसी जगह पर मुठभेड़ के सीन को रिक्रिएट किया।

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस ने अब तक लोगों को मुठभेड़ मार गिरा चुकी है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल अरबाज, उस्मान, असद और गुलाम का एनकाउंटर कर चुकी है। इसके अलावा योगी सरकार का माफिया अतीक अहमद के मददगारों पर बुलडोजर वाली कार्रवाई कर चुकी है।

Exit mobile version