News Room Post

Jharkhand: योगी की राह पर हेमंत सरकार, पत्थरबाजों की फोटो की सार्वजनिक, पुलिस ने जारी किया नंबर

नई दिल्ली। बीते दिनों झारखंड की राजधानी रांची को दहलाने वाले दंगाइयों के खिलाफ रांची पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए इनकी तस्वीरें सार्वजनिक की है। पुलिस ने उपद्रवियों की 18 तस्वीरें साझा की हैं। इन उपद्रवियों की जानकारी जुटाने के लिए दूरभाष नंबर भी जारी किया गया है। पुलिस ने साफ किया है कि अगर आप इनमें से किसी भी दंगाई को जानते हैं, तो हमें इसकी जानकारी साझा करें। विगत दिनों बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में  रांची में दंगाइयों ने कानून-व्यवस्था की जमकर धज्जियां उड़ाई थी। पुलिसकर्मियों को निशाना भी बनाने से गुरेज नहीं किया था, तो वहीं सार्वजनिक संपत्तियों की भी बड़े  पैमाने पर क्षति पहुंचाई थी, जिसे लेकर अब वहां की पुलिस एक्शन मोड में आ चुकी है। बता दें कि झारखंड सरकार की तरफ से हिंसा में संलिप्त सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए इनकी संपत्तियों को कुर्क किए जाने का सिलसिला शुरू किया जा चुका है। इससे पहले सीएम हेमंत साफ कर दिया था कि हिंसा में संलिप्त किसी भी दंगाई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने से गुरेज नहीं किया जाएगा। ध्यान रहे कि इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हिंसा में संलिप्त दंगाइयों की सूची जारी की थी, जि्नके घरों पर अब बुलडोजर चलाए जाने का सिलसिला शुरू किया जा चुका है।

आपको बता दें कि बीते दिनों बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी, जिसे लेकर अब यूपी समेत देश के कई हिस्सों में हिंसा देखने को मिली थी। हालांकि, नूपुर द्वारा दिए गए विवादास्पद टिप्पणी के बाद बीजेपी ने उन्हें आगामी 6 वर्षों के लिए निलंबित कर दिया था, लेकिन तरह से मुस्लिम संगठनों ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की आड़ में हिंसात्मक स्थिति को अंजाम दिया है, उसे लेकर अब यूपी समेत अन्य राज्यों की पुलिस एक्शन के मोड में आ चुकी है। सभी दंगाइयों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो चुका है।

राज्य सरकारों ने साफ कर दिया है कि कानून हाथ में लेने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। बहरहाल, अब ऐसी स्थिति में यह पूरा मसला क्या रुख अख्तियार करता है। आगे चलकर इसे लेकर क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश -दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version