News Room Post

Lakhisarai Murder: बिहार के लखीसराय में 3 लोगों की गोली मारकर हत्या करने वाला सनकी आशिक, घटना में 3 घायल

घर लौटते वक्त जब गली में शशिभूषण और परिजन पहुंचे, तो आशीष चौधरी ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना का खुलासा तो पुलिस ने कर दिया है, लेकिन फिर भी बिहार में आए दिन होने वाली वारदात से सवाल तो खड़े होते ही हैं।

lakhisarai murder

लखीसराय। बिहार के लखीसराय में एक परिवार पर हुई फायरिंग की घटना का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस के मुताबिक एक सनकी आशिक ने छठ का अर्घ्य देने के बाद लौट रहे परिवार पर गोलीबारी की थी। इस घटना में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। 3 अन्य घायल हैं और उनको अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घर के पास ही सनकी आशिक आशीष चौधरी ने शशिभूषण झा के परिवार को निशाना बनाया। शशिभूषण झा के परिवार के लोग छठ घाट पर अर्घ्य देकर लौट रहे थे। लखीसराय पुलिस के अनुसार आरोपी आशीष चौधरी ने घर के पास ही परिवार के लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस फायरिंग से शशिभूषण झा की बेटी दुर्गा झा, उसेक दो भाई चंदन और राजनंदन झा की मौत सदर अस्पताल में हो गई। घटना में शशिभूषण झा, बहू लवली देवी और प्रीति देवी घायल हैं।

लखीसराय के एसपी पंकज कुमार के मुताबिक शशिभूषण झा के घर के सामने ही आरोपी आशीष चौधरी का घर है। वो दुर्गा झा से एकतरफा प्यार करता था। वहीं, शशिभूषण झा के परिवार से उसका विरोध था। एसपी ने मीडिया को बताया कि 10 दिन पहले भी आशीष ने दुर्गा झा से जबरन शादी करने की बात कही थी। तब शशिभूषण झा और उनके परिजनों ने उसका जबरदस्त विरोध किया था। दोनों पक्षों में उस दिन मारपीट होने की बात भी एसपी ने बताई। उन्होंने कहा कि घर लौटते वक्त जब गली में शशिभूषण और परिजन पहुंचे, तो आशीष चौधरी ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना का खुलासा तो पुलिस ने कर दिया है, लेकिन फिर भी बिहार में आए दिन होने वाली वारदात से सवाल तो खड़े होते ही हैं। लखीसराय में हुई ये घटना काफी संगीन भी है।

बिहार में कई और घटनाएं हाल के दिनों में हो चुकी हैं। इससे नीतीश कुमार की आरजेडी और कांग्रेस के साथ बनाई सरकार पर कानून और व्यवस्था ठीक न करने के आरोप लगते रहे हैं। नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के तमाम नेता हालांकि कानून और व्यवस्था को दुरुस्त बताते हैं, लेकिन फिर भी घटनाएं होती रहती हैं। यहां तक कि बिहार की राजधानी पटना में भी तमाम घटनाएं हो चुकी हैं। पटना में तो सरेआम सेना के एक जवान की भी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बीते दिनों एक बैंककर्मी की भी घर लौटते वक्त हत्या हुई थी। वहीं, एक दंपति को भी दबंगों ने छत पर चढ़कर गोली मारी थी।

Exit mobile version