News Room Post

Junagadh Violence: जूनागढ़ मजार विवाद में पथराव करने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक, सामने आया Video

Junagadh Violence

नई दिल्ली। गुजरात के जूनागढ़ में मजार को लेकर हुए विवाद में एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं। कई वीडियोज में पुलिस बल इलाके में तैनात नजर आ रही है। वहीं, कुछ में लोग तोड़-फोड़ करते हुए दिखाई दिए। अब सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मजार के आगे कुछ लोगों बेल्ट से पिटाई होते हुए दिखाई दे रहा है।

क्या है इस वीडियो में…

इस सामने आए वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि ये वहीं, लोग हैं जो मजार में नोटिस लगाने के दौरान पत्थरबाजी कर रहे थे। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि जूनागढ़ पुलिस ने पथराव करने वालों को सबक सिखाने के लिए ये पिटाई करवाई है।

अब 174 लोगों की हुई गिरफ्तारी

बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों द्वारा की गई पत्थरबाजी और आगजनी की घटना में डीएसपी समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। वहीं, कुल 174 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले में बढ़ते विवाद को देखते हुए राज्य का गृह विभाग एक्शन मोड में है। इधर पुलिस के आला अधिकारियों को भी मामले पर नजर बनाए रखने का आदेश मिला है।

सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती

गुजरात के जूनागढ़ में मजेवाड़ी गेट के पास स्थित मजार को लेकर हुए इस विवाद में एक की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि जान गवाने वाले शख्स का नाम पोलाभाई सुजेत्रा है। प्रथम द्ष्टि में मौत की वजह अटैक बताई जा रही है। इधर इस मामले के बाद इलाके में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। इलाके में माहौल शांति भरा रहे इसके लिए जवान अपनी नजरें

क्या है पूरा विवाद

ये पूरा विवाद मजेवड़ी गेट के सामने रास्ते के बीचो बीच बनी मजाक को लेकर हो रहा है। इस मजार के अवैध रूप से निर्माण की जानकारी सामने आई थी। इसी सूचना पर महानगर पालिका की तरफ से नोटिस जारी कर पांच दिन का समय दिया गया है। नोटिस में कहा गया है कि अगर पांच दिनों में मजार के कानूनी रूप से वैध होने के सबूत पेश नहीं किए जाते तोत फिर इमारत को तोड़ दिया जाएगा। जब इसी नोटिस को लेकर अधिकारी मजार के पास पहुंचे तो वहां असामाजिक तत्वों की भीड़ जमा होने लगी। इसके बाद गुस्साए लोगों द्वारा नारेबाजी और पत्थरबाजी की। इसके बाद इस भीड़ द्वारा पास की चौकी पर भी पत्थरबाजी और आगजनी की घटना को अंजाम दिया। माहौल गर्माते देख इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठी बाजी की। अब तक इस मामले में 174 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। फिलहाल मौके पर अधिकारी नजर बनाए हुए हैं।

Exit mobile version