News Room Post

Bihar Aanganwadi Workers Gherao Assembly: पटना में बिहार की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर पुलिस ने की पानी की बौछार और लाठीचार्ज!, सरकारी कर्मचारी का दर्जा रही थीं मांग

bihar aanganwadi stir

पटना। बिहार की सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने आज पटना में विधानभवन के सामने इकट्ठा होकर खुद को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की। इन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बिहार विधानभवन को घेर लिया। इसके बाद पुलिस ने उनको वहां से तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन से पानी की तेज धार फेंकी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर लाठीचार्ज भी किया। देखिए पटना में विधानभवन के बाहर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का घेराव और पुलिस की कार्रवाई का नजारा।

सुबह होते ही सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां पटना में विधानभवन के सामने पहुंचने लगीं। देखते ही देखते वहां आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों को मानने की मांग के समर्थन में नारेबाजी शुरू की। पहले तो पुलिस ने इनसे विधानभवन के सामने से हटने के लिए कहा। जब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपना प्रदर्शन और तेज किया, तो उनको तितर-बितर करने के लिए पटना पुलिस ने पहले वाटर कैनन से पानी की तेज धार इन पर छोड़ी। पानी की तेज धार से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां बचती हुई दिखीं। बताया जा रहा है कि जब वाटर कैनन की तेज धार के बावजूद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का जमावड़ा खत्म नहीं हुआ, तो पुलिस ने लाठी चलाई।

पुलिस की कार्रवाई के बाद मौके से नारेबाजी कर रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दूर किया जा सका। पुलिस की कार्रवाई में एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री बेहोश भी हो गई। उसे तुरंत अस्पताल के लिए रवाना किया गया। बिहार में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां काफी वक्त से खुद को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग करती रही हैं। आज उन्होंने अपनी मांग को मनवाने के लिए पटना आकर विधानभवन घेरा था।

बिहार विधानभवन का आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के घेराव पर बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल आरजेडी के सांसद मनोज झा ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को सरकार के सामने मांग रखने का हक दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार की मौजूदा सरकार लोगों की मांगों पर सकारात्मक रवैया अपनाती रही है।

पटना में विधानभवन घेरने के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर पुलिस की कार्रवाई से बिहार में सियासत के फिर गरमाने के आसार हैं। बिहार विधानसभा का सत्र सोमवार से ही शुरू हुआ है। आज नीतीश कुमार को विधानसभा में जातिगत सर्वे की रिपोर्ट पेश करनी है। वहीं, बीजेपी ने पहले ही नीतीश कुमार पर ये दबाव डालना शुरू किया है कि वो विधानसभा में जातिगत सर्वे की रिपोर्ट के साथ ही सभी समुदायों की आर्थिक स्थिति की भी रिपोर्ट पेश करें। बता दें कि नीतीश कुमार सरकार ने जातिगत सर्वे की रिपोर्ट तो सार्वजनिक की थी, लेकिन समुदायों की आर्थिक स्थिति की कोई जानकारी अब तक साझा नहीं की है। ऐसे में बीजेपी लगातार नीतीश कुमार को आर्थिक  स्थिति के मुद्दे पर अब घेर रही है।

Exit mobile version