News Room Post

Nitish Kumar: बिहार में सियासी हलचल, सीएम नीतीश कुमार अचानक राजभवन पहुंचे, राज्यपाल से की मुलाकात

nitish kumar

नई दिल्ली। राज्य में सियासी हलचल तेज होने के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने राजभवन पहुंचे हैं। मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद सीधे राजभवन पहुंचे।

ये खबर अपडेट की जा रही है..

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने जब एक्स (ट्विटर) पर बिहार में ‘खेला होने’ की बात को ट्वीट किया तो बिहार में सियासत एकदम गर्म हो गई। मांझी ने एक्स पर लिखा, “बंगाली कहते हैं, ‘खेला होब्बे’, मगही में यह ‘खेला होक्तो’ है, और भोजपुरी में यह ‘खेला होखी’ है।” बाकी आप खुद ही समझ सकते हैं।” इस ट्वीट के बाद बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां अचानक तेज हो गईं।

हालांकि, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) दोनों ही राजनीतिक बदलाव की किसी भी संभावना से इनकार कर रहे हैं। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार मजबूती से काम कर रही है। वहीं, जेडीयू नेता नीरज कुमार ने साफ किया कि मीडिया में चल रही खबरें बेबुनियाद हैं। सरकारी कामकाज को लेकर नीतीश कुमार राजभवन में मौजूद हैं।

हालांकि जदयू और राजद की ओर से किसी भी राजनीतिक बदलाव से इनकार किया जा रहा है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार ठीक से चल रही है। इस बीच जेडीयू नेता नीरज कुमार ने भी साफ कहा कि मीडिया में चल रही खबरें बेबुनियाद हैं। नीतीश कुमार सरकारी कामकाज को लेकर राजभवन पहुंचे हैं।”

 

Exit mobile version