News Room Post

Politics Heats Up In Murder Of Father Of Mukesh Sahani: वीआईपी पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर बिहार में सियासत गर्म, आरजेडी ने साधा निशाना तो बीजेपी बोली…

Politics Heats Up In Murder Of Father Of Mukesh Sahani: जीतन सहनी की हत्या दरभंगा स्थित उनके घर में सोमवार रात की गई। उनका शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। पुलिस के मुताबिक धारदार हथियार से मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की गई।

पटना। बिहार में वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर सियासत गर्मा गई है। जीतन सहनी की हत्या दरभंगा स्थित उनके घर में सोमवार रात की गई। उनका शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। पुलिस के मुताबिक धारदार हथियार से मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की गई। घर पर सामान भी बिखरा पाया गया। विपक्षी आरजेडी ने जीतन सहनी की हत्या को महा जंगलराज बताते हुए नीतीश कुमार और बीजेपी की गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है। वहीं, बीजेपी के नेता इस मसले पर राजनीति न करने की नसीहत देते हुए दावा कर रहे हैं कि मुकेश सहनी के पिता के हत्यारों को जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा।

पिता जीतन सहनी की हत्या के वक्त मुकेश सहनी मुंबई में थे। वहीं, उनके भाई भी पिता के साथ नहीं रहते। मुकेश सहनी की बहन मुंबई में ब्याही हैं। मुकेश सहनी को सन ऑफ मल्लाह भी कहा जाता है। पहले वो एनडीए में रह चुके हैं, लेकिन बाद में विपक्षी आरजेडी के साथ मुकेश सहनी ने गठजोड़ कर लिया। बिहार में मुकेश सहनी मंत्री भी रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान मुकेश सहनी ने आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ कई दौरे किए थे। एक दौरे में दोनों ने मछली खाई थी और उसका वीडियो शेयर किया था। उस वक्त नवरात्रि चल रही थी। इस वजह से काफी विवाद भी हुआ था।

दरभंगा के इसी घर में मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की गई।

मुकेश सहनी के पिता गांव के घर में अकेले रहते थे। बताया जा रहा है कि कई बार मुकेश सहनी ने उनको अपने साथ पटना में ही रहने के लिए कहा था। जीतन सहनी के साथ गांव के घर में 2-3 नौकर और ड्राइवर के भी रहने की बात सामने आई है। मुकेश सहनी के पिता की मौत की जांच के लिए दरभंगा पुलिस ने एसआईटी बनाई है। लोगों से पूछताछ कर हत्यारों को पकड़ने की कोशिश जारी है।

Exit mobile version