News Room Post

Udaylal Anjana: गहलोत के मंत्री उदयलाल आंजना के ठिकानों पर छापेमारी, गरमाई राजस्थान की राजनीति

नई दिल्ली। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्य़क्ष गोविंद सिंहा डोटासरा के बाद अब खबर है कि गहलोत सरकार में मंत्री उदयलाल आंजना के घर पर छापेमारी की गई है। हालांकि, कौन -सी जांच एजेंसी ने यह छापेमारी की है। अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह छापेमारी आयकर विभाग की है। इस छापेमारी के बाद एक बार फिर से सूबे का सियासी पारा हाई हो चुका है।

कौन हैं उदयलाल आंजना ?

आंजना निम्बाहेड़ा से चार दफा विधायक रहे हैं। वहीं, इस बार भी पार्टी ने उन्हें टिकट थमाया है , लेकिन इससे पहले कि वो चुनावी मैदान में अपने प्रतिद्वंदियों को पटखनी देने के मकसद से कोई दांव चलते। जांच एजेंसी ने उनके खिलाफ ही बड़ा दांव चल दिया। अब ऐसे में देखना होगा कि आगामी दिनों में उनकी ओर से जांच एजेंसी की इस कार्रवाई पर क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती है। हालांकि, अभी तक उनकी ओर से इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि आंजना कांग्रेस का ब़ड़ा चेहरा हैं। मेवाड़ में उनका बड़ा जनाधार है। उधर, जांच एजेंसी की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस खेमा आक्रमका मुद्रा में आ चुका है।

गरमाई राजस्थान की राजनीति

बता दें कि बीते दिनों राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंहा डोटासरा के आवास पर छापेमारी हुई थी। यह छापेमारी पेपर लीक मामले में मनी ल़ॉन्ड्रिंग को लेकर हुई थी। उधर , सीएम गहलोत के बेटे वैभव पटेल को भी ईडी का समन भेजा गया है, जिस पर मुख्यमंत्री ने आपत्ति जताई है और कांग्रेस ने भी सवाल उठाए। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इन सभी मुद्दों को राजस्थान की राजनीति पर क्या कुछ असर पड़ता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version