News Room Post

बंगाल में चुनाव बाद खुलेआम हो रही हिंसा का असर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया असम की तरफ पलायन

Bengal violence

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव तो संपन्न हो गए लेकिन इस चुनाव के दौरान और चुनाव के बाद हिंसा का दौर जारी है। नतीजों में तृणमूल कांग्रेस को बहुमत मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हिंसा की खबरें सामने आने लगी हैं। इसका कुछ ऐसा असर देखा जा रहा है कि, अब बंगाल के भाजपा कार्यकर्ता असम की तरफ पलायन कर रहे हैं। दरअसल बंगाल में हिसा का कुछ ऐसा आलम है कि, पिछले तीन दिन में करीब 10 से ज्यादा लोगों की हत्या हो चुकी है। इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं के मन में हत्या का डर समा गया है, जिसकी वजह से वो असम की तरफ पलायन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बंगाल में हिंसा की वजह से सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता अपने परिवार के साथ बंगाल से असम की ओर पलायन कर रहे हैं। वहीं असम सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को दावा किया कि बंगाल में हिंसा के कारण करीब 300-400 बीजेपी कार्यकर्ता अपने परिवार समेत असम की तरफ आ रहे हैं।

सरमा ने कहा कि बंगाल से जो भी इस वक्त पलायन कर असम आ रहे हैं, ऐसे लोगों के लिए असम सरकार ने शेल्टर होम और खाने-पीने की व्यवस्था की है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लोकतंत्र का घिनौना नाच है और उन्हें इसे बंद करना चाहिए।

बीजेपी बंगाल के अध्यक्ष दिलीप घोष ने मंगलवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से टीएमसी के गुंडे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर अत्याचार कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि नतीजे आने के बाद हुई हिंसा मे कई बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई और कई घायल हो गए।

Exit mobile version