News Room Post

Sameer Vs Nawab: समीर वानखेड़े पर आरोप लगाने वाले प्रभाकर ने दर्ज कराया बयान, आज से शुरू होगी जांच

prabhakar sail

मुंबई। आर्यन खान ड्रग केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर केस को रफा-दफा करने के लिए उगाही करने का आरोप लगाने वाले प्रभाकर सैल ने मंगलवार रात को मुंबई पुलिस के पास बयान दर्ज कराया। सैल जोन वन के डीसीपी के दफ्तर पहुंचे थे। वहां कई घंटे तक उनका बयान दर्ज हुआ। प्रभाकर को एनसीबी ने आर्यन केस का गवाह बनाया है। वह दूसरे गवाह केपी गोसावी का पूर्व बॉडीगार्ड है। प्रभाकर ने आरोप लगाया है कि गोसावी ने शाहरुख की सेक्रेटरी पूजा ददलानी से मिलकर पूरे मामले को 18 करोड़ रुपए में खत्म करने की कोशिश की। इस रकम में से 8 करोड़ रुपए समीर वानखेड़े को दिए जाने की बात उसने सुनी थी। इस बीच, दिल्ली से विजिलेंस की टीम आज मुंबई पहुंच रही है। ये टीम समीर वानखेड़े के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करेगी। जांच के लिए प्रभाकर सैल को भी एनसीबी ने तलब किया है।

प्रभाकर सैल ने पुलिस को दिए हलफनामे में दावा किया है कि सैम डिसूजा, गोसावी और पूजा ददलानी को उसने कार में बैठकर बात करते देखा। गोसावी को उसने फोन पर सैम को 25 करोड़ की डील करने और इसे 18 करोड़ में फाइनल करने के लिए कहते भी सुना। प्रभाकर के मुताबिक गोसावी ने सैम से कहा कि कुल मिलने वाली रकम से 8 करोड़ रुपए समीर वानखेड़े को देने होंगे। प्रभाकर के मुताबिक ददलानी से बात करने के 15 मिनट बाद सैम और गोसावी के साथ वह भी मंत्रालय गया था। बाद में वाशी पहुंचकर गोसावी ने कहा इनोवा कार लेकर ताड़देव चले जाइए वहां पर 50 लाख रुपये कैश किसी व्यक्ति से लीजिए। सैल के मुताबिक उसने वहां जाकर पैसे लिए और वाशी पहुंचकर बैग किरण गोसावी को दिया।

इस बीच, महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक की तरफ से एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर उगाही और फर्जी जाति प्रमाणपत्र के बारे में लगाए गए आरोपों की जांच करने दिल्ली से विजिलेंस की टीम पहुंच रही है। प्रभाकर सैल के आरोपों की जांच भी टीम करेगी। समीर वानखेड़े मंगलवार को दिल्ली में एनसीबी के बड़े अफसरों से मिले थे। समीर और उनके परिवार का कहना है कि नवाब मलिक के आरोप झूठे हैं और परेशान करने के लिए मंत्री ऐसा कह रहे हैं। बता दें कि नवाब मलिक के दामाद समीर खान को भी एनसीबी ने पहले गिरफ्तार किया था। फिलहाल समीर खान जमानत पर हैं।

Exit mobile version