News Room Post

पीएम मोदी आज करेंगे मत्स्य संपदा योजना की शुरुआत, 55 लाख लोगों को मिलेगा फायदा

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 सितंबर को मत्स्य संपदा योजना(Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana (PMMSY)) की शुरुआत करेंगे। इस योजना को लेकर पीएमओ की तरफ से बताया गया है कि इससे 55 लाख लोगों को फायदा मिलेगा। योजना को लेकर जानकारी सामने आई है कि, इस योजना में 2020 से 2025 तक सरकार 20050 करोड़ रुपए खर्च करेगी। ये केंद्र सरकार द्वारा मत्स्य क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।

पीएम मोदी इस सरकारी स्कीम की शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसके साथ ही देश को एक और कृषि संबंधित योजना का तोहफा देते हुए ई-गोपाला ऐप ( e-Gopala App) की भी शुरुआत करेंगे। इस बारे में बीजेपी दफ्तर और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जानकारी दी गई है।

बता दें कि इस योजना की शुरुआत आत्मनिर्भर भारत के तहत किया जा रहा है। लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की तरफ से ये पहल की गई है। वहीं इस योजना के साथ-साथ किसानों के लिए e-Gopala App भी लांच करेंगे। इस ऐप की मदद से किसानों , पशुपालन और मत्स्य क्षेत्र से जुड़े लोगों को सहायता मिलेगी। आपको बता दें कि सरकार ने इस e-Gopala App को इस तरह से तैयार किया है कि इसके जरिए किसानों को पशुपालक उत्पादों को बढ़ावा देने में मदद मिले। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए किसानों को पशुपालन संबंधी कामों में मदद मिलेगी।

मत्स्य संपदा योजना की शुरुआत से मत्स्य पालन को बढ़ावा मिलेगा। इस योजना के तहत सरकार बिहार के सीतामढ़ी में Fish Brood Bank और किशनगंज में Aquatic Disease Referral Laboratory की भी शुरुआत करेंगे। इस योजना की मदद से सरकार का लक्ष्य देश में साल 2024-25 में मछली के उत्पादन को लगभग 70 लाख टन तक बढ़ाने का है। वहीं सरकार इस योजना की मदद से 1 लाख करोड़ रुपए की कमाई का लक्ष्य लेकर चल रही है। इस योजना की मदद से अगले 5 साल में 70 लाख टन का अतिरिक्त मछली उत्पादन होगा।

योजना की मदद से सरकार मछुआरों, मतस्य पालन से जुड़े लोगों को मदद पहुंचाएगी। केज कल्चर, सी विड. फार्मिंग, ओर्नामेंटल, फिशरीज और नए फिशिंग वेसल्स की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।

Exit mobile version