नई दिल्ली। किसी ना किसी मसले को लेकर सुर्खियों में रहने वाली बीजेपी से भाजपा की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को वाट्सएप कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई है। सांसद के मुताबिक, धमकी देने वाले ने खुद को इकबाल कासकर का आदमी बताया है, जिसमें उसने कहा कि अब तुम्हारी हत्या होगी। फिलहाल इस पूरे मामले से पुलिस को अवगत करा दिया गया है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। लेकिन, इससे पहले जिस तरह से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने धमकी देने वाले को मुंहतोड़ जवाब दिया है, उसकी चर्चा अभी अपने चरम पर है। आइए, आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
दरअसल, प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने धमकी देने वाले का नंबर ट्विटर पर साझा किया है। जिसमें उन्होंने ट्वीट कर धमकी देने वाले को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि,’हाँ, मैं भोपाल में हूँ। हिंदुओं के हत्यारे भगोड़े दाऊद और इकबाल कासकर के छर्रों द्वारा मेरी हत्या की धमकी-अब उनके स्लीपर सेल सक्रिय 18को धमकी और20को हत्या!अरे धमकी देनेवाले #सुअर_की_औलादो तुम्हारी दम भारत आने की नहींऔर मुझे मारोगे?हाँ मैं भोपाल में ही हूँ और मुझे ठोकना भी आता है।‘
हाँ, मैं भोपाल में हूँ।
हिंदुओं के हत्यारे भगोड़े दाऊद और इकबाल कासकर के छर्रों द्वारा मेरी हत्या की धमकी-अब उनके स्लीपर सेल सक्रिय 18को धमकी और20को हत्या!अरे धमकी देनेवाले #सुअर_की_औलादो तुम्हारी दम भारत आने की नहींऔर मुझे मारोगे?हाँ मैं भोपाल में ही हूँ और मुझे ठोकना भी आता है। pic.twitter.com/sZ6APjMTwV— Sadhvi Pragya singh thakur (@SadhviPragya_MP) June 20, 2022
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात है कि यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है, बल्कि इससे पहले भी कई मौकों पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी चुकी है।
नूपुर शर्मा का किया था समर्थन
आपको बता दें कि उन्होंने बीते दिनों में नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ”सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं. जय सनातन, जय हिंदुत्व…”