News Room Post

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी हुए कोरोना संक्रमित

Prahlad Singh Patel

नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) भी कोरोना (Covid-19) संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। जिसके बाद मंत्री आइसोलेशन में चले गए हैं। उन्होंने संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है। प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर लिखा, कल रात्रि में मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो लोग मुझे मंगलवार को मिले थे उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए। मंत्री के संपर्क में आने वाले स्टाफ और अन्य लोग भी अब कोरोना की जांच कराने की तैयारी में हैं।

इससे पहले बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) कोरोनावायरस की चपेट में आ गए। नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘मैं कल कमजोरी महसूस कर रहा था, जिसके बाद मैंने डॉक्टर को दिखाया। इलाज के दौरान मेरे कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आप सभी की दुआओं से फिलहाल मेरी तबीयत ठीक है। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।’ गडकरी ने कहा कि जो मेरे संपर्क में आए हैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि वे सावधान रहें और प्रोटोकॉल का पालन करें। सुरक्षित रहें।

बता दें कि केंद्र सरकार के कई मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत आदि कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

गुरुवार को देश में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ शिकार हुए हैं। इसकी चपेट में आने वालों का आंकड़ा अब 51 लाख के पार चला गया है। गुरुवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि, भारत में पिछले 24 घंटों में 97 हजार 894 नए मामले सामने आए और 1,132 मौतें हुई हैं।

Exit mobile version