News Room Post

Maharashtra: NCP की जाल में फंस गई शिवसेना!, पीएम मोदी की तारीफ कर शरद पवार ने दिया ये बड़ा बयान

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक विधानसभा चुनाव के बाद से ही देखने को मिल रही है। हालांकि इस वक्त महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की मिली जुली सरकार बनी हुई है। जिसमें भी कभी कभार विरोधाभास देखने को मिल ही जाता है। इसी बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक इंटरव्यू में पीएम मोदी की तारीफ कर शिवसेना को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। शरद पवार का पीएम मोदी मोदी की तारीफ करना और शिवसेना को लेकर दिया गया बयान इसलिए भी अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने एनसीपी नेता अजीत पवार के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना ली थी। हालांकि बाद में जरूरी विधायकों का समर्थन ना मिलने से सरकार गिर गई थी। इसके बाद महाअघाड़ी गठबंधन की सरकार बनी।

हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में एनसीपी मुखिया शरद पवार ने कहा है कि 2019 विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी, एनसीपी के साथ गठबंधन करना चाहती थी लेकिन वह इसके पक्ष में नहीं थे। शरद पवार ने दावा किया कि पीएम मोदी ने खुद इस गठबंधन के लिए उनसे बात की थी। उन्होंने आगे कहा कि मैंने उनसे (PM Modi) उनके कार्यालय में ही कहा था कि यह संभव नहीं है और मैं उन्हें अंधेरे में नहीं रखना चाहूंगा।” इतना ही नहीं शरद पवार ने अजीत पवार के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर सरकार बनाने पर कहा कि अगर मैंने अजीत पवार को बीजेपी के साथ सरकार बनाने के लिए भेजा होता तो मैं अधूरा कार्य ना करता, हालांकि उस वक्त हमारे और कांग्रेस के बीच रिश्ते तनावपूर्ण थे तो इससे बीजेपी को गठबंधन की उम्मीद थी। शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने पर भी शरद पवार ने अपनी बात रखी है।

उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने पर शरद पवार ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने एक अलग रुख अपना लिया था क्योंकि शिवसेना और बीजेपी के बीच जो फैसला हुआ था उसे लागू नहीं किया जा रहा था।” शरद पवार ने कहा, NCP ने दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के लिए शिवसेना का समर्थन किया जो उनके लिए एक मित्र की तरह थे। यहां पर शरद पवार ने उद्धव ठाकरे का जिक्र ना कर बालासाहेब ठाकरे का जिक्र किया। राजनीतिक पंडित इसका अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं कि शरद पवार के कहने का मतलब क्या था।

वहीं शरद पवार ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि “पीएम मोदी बहुत मेहनत करने और समय देने के लिए तैयार हैं। वह कार्य को अपने नतीज़े तक ले जाने में विश्वास करते हैं। प्रशासन पर बहुत ध्यान देते हैं। फिर भी अगर आम जनता की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो असर नहीं दिखेगा। शरद पवार ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए आगे कहा कि वह नीतिगत फैसलों के मजबूत क्रियान्वयन में विश्वास रखते हैं और अपनी सरकार को आगे ले जाने की उनकी अपनी शैली है।”  शरद पवार ने आगे कहा की मोदी के पास अपने सहयोगियों को साथ ले जाने का एक अलग तरीका है और वह शैली मनमोहन सिंह जैसे पूर्व प्रधानमंत्रियों में नहीं थी।

Exit mobile version