News Room Post

OTT पर चलने वाले कुछ सीरियल को लेकर मिली शिकायत पर बोले प्रकाश जावड़ेकर, कहा- जल्द ही…

Prakash Javadekar Cinema Hall

नई दिल्ली। कोरोना संकट के चलते पिछले साल के मार्च से ही देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। ऐसे में देशभर के सिनेमाघर भी बंद पड़े थे। हालांकि कोरोना संकट से भारत जैसे-जैसे ऊबर रहा है, वैसे-वैसे पांबदियां भी हटाई जा रही हैं। बता दें कि अब जबकि देश में वैक्सीनेशन का अभियान जारी है तो ऐसे में कोरोना का खतरा भी कम हुआ है। ऐसे में माहौल को देखते हुए अब देशभर के सिनेमाघरों को फिर से पूरी कैपिसटी के साथ खोलने का फैसला किया गया है। बता दें कि केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से जानकारी आई है कि, फरवरी महीने से देशभर के सिनेमाघरों को उनकी 100 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकता है। मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि, सिनेमाघरों में दो शो के बीच कुछ देरी का फासला रखना होगा जिससे भीड़ पर नियंत्रण पाया जा सके।

केद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी दी कि, “फरवरी में सिनेमा हॉल 100% कैपेसिटी से खुल सकते हैं। हम ज़्यादा से ज़्यादा ऑनलाइन बुकिंग को प्रोत्साहित करेंगे। दो शो के बीच में थोड़ा समय रहेगा ताकि एकदम भीड़ ना हो। सैनिटाइजेशन और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।”

इसके अलावा OTT प्लेटफ्रॉम पर आ रहे कंटेंट को लेकर जावड़ेकर ने कहा कि, “OTT पर चलने वाले कुछ सीरियल के बारे में बहुत शिकायतें आई हैं उसका संज्ञान लिया गया है। OTT की फिल्म, कार्यक्रम, डिजिटल अख़बार पर प्रेस काउंसिल, केबल टेलीविजन, सेंसर बोर्ड का कानून लागू नहीं होता था। इनके संचालन के लिए जल्द ही सुचारू व्यवस्था की घोषणा की जाएगी।”

इससे पहले गृह मंत्रालय ने सिनेमा हॉल को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खोलने की इजाजत दी थी। इसमें दो दर्शकों के बीच एक कुर्सी खाली रखने की अनियवार्यता की गई थी। सिनेमा हॉल के पूरी क्षमता से नहीं खुलने के कारण फिल्म निर्माता फिल्मों को रीलीज करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।

Exit mobile version