News Room Post

Video: PK ने फिर लगाई कांग्रेस की क्लास, सेकुलरिज्म पर सवाल उठाते हुए दिया बड़ा बयान

rahul gandhi and prashant kishor

नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) अक्सर अपने बयान के चलते सुर्खियों में बने रहते है। कभी भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर या फिर कांग्रेस नेताओं को नसीहत देते हुए हमेशा अपने बयान की वजह से चर्चा में रहते है। बता दें कि प्रशांत किशोर शायद कई दिनों कांग्रेस से काफी नाराज चल रहे हैं। पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वो कांग्रेस में शामिल हो सकते है, लेकिन अब वो खुद ही कांग्रेस पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नजर आ रहे है। इसी बीच अब चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो कांग्रेस एक बार फिर कांग्रेस की क्लास लगाते हुए दिख रहे है। इसके साथ ही प्रशांत किशोर कांग्रेस पार्टी के सेकुलरिज्म पर सवाल उठाते हुए जोरदार प्रहार भी कर रहे है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रशांत किशोर कांग्रेस की खिंचाई करते दिख रहे है। वह कह रहे है कि ”कांग्रेस लड़े, ना लड़े या जीते या हारे लेकिन एंटी बीजेपी का स्पेश उनका है और जो लोग भी बीजेपी से लड़कर बीजेपी को हरा रहे है या हारने का प्रयास कर रहे है चूंकि अगर कांग्रेस को सूट नहीं करता है तो वो बीजेपी के एंजेट हो गए। जैसे देश में नेशनलिज्म का सर्टिफिकेट देने का ठेका बीजेपी ने ले रखा है वैसे देश में एंटी मोदी और एंटी सेकुलरिज्म का सर्टिफिकेट नया ठेका अभी कांग्रेस ने ले रखा है।”

बता दें कि पहला बार नहीं है जब प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के नेतृत्व पर हमला बोला हो, इससे पहले भी कई मौकों पर वो कांग्रेस को खरी खोटी सुना चुके हैं। विदित हो कि प्रशांत किशोर एक ऐसे शख्स हैं, जो हर सियासी मसले को लेकर मुखर रहते हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंंने एक टीवी न्यूज चैनल को दिए अपने साक्षात्कार में कहा था कि जब तक कांग्रेस से वंशागत राजनीति का खात्मा नहीं होगा, तब कांग्रेस की बदहाली दूर नहीं होगी। उन्होंने साफ कह दिया था कि गांधी परिवार को कांग्रेस से अपने कदम पीछे खींचने होंगे।

Exit mobile version