News Room Post

आरजेडी ने प्रेमचंद गुप्ता और एडी सिंह को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने प्रेमचंद्र गुप्ता और अमरेंद्रधारी सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। इस बात की घोषणा गुरुवार सुबह राजद ने पटना में की। राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। राजद की इस बाबत एकतरफा घोषणा चौकाने वाली है।

ऐसा इसलिए है कि कांग्रेस लगातार अपने उम्मीदवार के लिए राजद पर दबाव बनाए हुए थी। खुद बिहार के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने पत्र लिखकर राजद को अपना वादा निभाने को कहा था। लेकिन कांग्रेस की तरफ से लगातार बन रहे दबाव के बाद भी राजद प्रमुख लालू यादव ने अपने खास लोगों को राज्यसभा भेजना का फैसला किया।

आपको बता दें कि बुधवार को जेडीयू और भाजपा ने भी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। जेडीयू ने हरिवंश नारायण और रामनाथ ठाकुर को राज्यसभा के लिए उम्मीदार बनाया है और दोनों की जीत तय मानी जा रही है। वहीं, भाजपा ने राज्यसभा के लिए पार्टी के दिग्गज नेता सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को टिकट दिया है।

Exit mobile version