News Room Post

Twin Tower Demolition: ट्विन टावर को तोड़ने की तैयारी पूरी, इस दिन तोड़ी जाएगी बिल्डिंग, जानिए अब कहां रहेंगे लोग?

नई दिल्ली। सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसायटी (Supertech Emerald Court Society) में एपेक्स और सियान टावर 28 अगस्त को ध्वस्त किया जाएगा। इसके लिए एडिफिस कम्पनी और नोएडा प्राधिकरण जोरों शोरों से तैयारियों में जुटा हुआ है। सुपर टेक ट्विन टावर (Twin Tower Noida) के ध्वस्तीकरण की तैयारियों को परखने के लिए अलग-अलग विभाग के अधिकारी आज यानी सोमवार को संयुक्त दौरा करेंगे। इस दौरान टावर के ध्वस्तीकरण की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली जाएगी। इसके अलावा, टावर गिरने से उठने वाले धूल के गुब्बार और वायु प्रदूषण से निपटने के इंतजामों की भी परखे की जाएगी। इतना ही नहीं, सीबीआरआई, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, विद्युत निगम, गेल इंडिया, ट्रैफिक विभाग व सिविल विभाग के अलावा अन्य कई विभागों के अधिकारी भी ट्विन टावर के आसपास स्थित सोसायटी का दौरा भी करेंगे। विभाग के लोगों के साथ टावरों के ध्वस्त करने वाली एजेंसी एडिफिस और जेट डिमोलिशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।

सियान टावर की 29 मंजिल में विस्फोटक लगाए जा चुके हैं। जबकि, 32 मंजिला अपैक्स की आठवीं मंजिल तक विस्फोटक पदार्थ लगाए जा चुके हैं। 24 अगस्त तक इस बिल्डिंग का काम भी पूरा कर लिया जाएगा। 28 अगस्त को ध्वस्त हो रहे टावर के आसपास की सोसायटी में रहने वाले अधिकतर लोग चिंतित हैं, कि कहीं उनका घर इस ध्वतीकरण के मलबे की चपेट में न आ जाए। एटीएस विलेज सोसायटी के चार टावर छह, छह ए, सात व आठ 50 मीटर क्षेत्र में आ रहे हैं, जिससे विस्फोट के दौरान मलबा इन सोसायटी तक जाने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में सोसायटी के लोग कुछ दिनों के लिए घर से बाहर (रिश्तेदारों के घर, होटल में ठहरने या फिर ट्रैवल) जाने का प्लान बना रहे हैं।

हालांकि, विस्फोट के कंपन को कम करने के लिए सोसायटी और दोनों टावर के बीच स्थित खाली जगह को खोद कर वहां की मिट्टी को भुरभुरा कर दिया गया है। सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसायटी के आरडब्ल्यूए सुरक्षा प्रमुख गौरव मेहरोत्र ने जानकारी दी कि ‘ध्वस्तीकरण के दिन सोसायटी के लोगों के रहने के लिए आसपास की सोसायटी में इंतजाम किया जा रहा है। इस बारे में सोसायटी की एओए से भी बात हो चुकी है।’

Exit mobile version