News Room Post

US President Biden: गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति जो बाइडेन होंगे मुख्य अतिथि

गणतंत्र दिवस के मौके पर जो बाइडेन के आमंत्रण को कई लिहाज से अहम माना जा रहा है, क्योंकि आगामी जनवरी माह में भारत की अध्य़क्षता में क्वाड की बैठक भी होगी, जिसमें अमेरिका शामिल होगा, जिसे ध्यान में रखते हुए बाइडेन के आमंत्रण को काफी अहम माना जा रहा है।

नई दिल्ली। आगामी गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को आमंत्रित किया है, जिसकी जानकारी अमेरिकी राजदूत एरिट गार्सेटी ने दी है। वहीं, यह दूसरी बार है कि जब बाइडेन भारत दौरे पर आएंगे। इससे पहले वो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय जी-20 सम्मेलन में शिरकत करने आए थे।

वहीं, गणतंत्र दिवस के मौके पर जो बाइडेन के आमंत्रण को कई लिहाज से अहम माना जा रहा है, क्योंकि आगामी जनवरी माह में भारत की अध्य़क्षता में क्वाड की बैठक भी होगी, जिसमें अमेरिका शामिल होगा, जिसे ध्यान में रखते हुए बाइडेन के आमंत्रण को काफी अहम माना जा रहा है। बता दें कि बाइडेन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रपति एंथनी अल्बनीज, जापान के पीएम फुमियो किशिदा को भी आमंत्रित किया जा सकता है।

बेशक, बाइडेन का यह दूसरा भारत दौरा हो, लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्हें पहली बार बतौर राजकीय मेहमान आमंत्रित किया गया है। ध्यान दें, साल 2018 में डोनाल्ड ट्रंप को भी गणतंत्र दिवस पर आमंत्रित किया गया था, लेकिन वो किसी कारणवश नहीं आ पाए थे। वहीं, 2015 में गणतंत्र दिवस के मौके पर बराक ओबामा को आमंत्रित किया गया था।

Exit mobile version