नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को जिन महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान से नवाजा, उसमें बिहार के मुंगेर जिले की 43 वर्षीय वीणा देवी भी शामिल हैं। वीणा देवी नक्सल प्रभावित बेलहर प्रखंड क्षेत्र में परंपरागत कृषि के साथ-साथ मशरूम की व्यवसायिक खेती में भी हाथ आजमा रही हैं।
पिछले पांच सालों में उनके अथक प्रयास से कई गावों में मशरूम की खेती शुरू हो गई है। इसकी वजह से मशरूम की खेती और मार्केटिंग से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।
President Kovind presented the Nari Shakti Puraskar to Bina Devi from Munger, Bihar. Known as ‘Mushroom Mahila’ for popularizing mushroom cultivation, she has trained farmers on mushroom farming, organic farming, vermin-compost production, organic insecticide preparation at home. pic.twitter.com/uYPCxd3Epg
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 8, 2020
वीणा देवी को ‘मशरूम महिला’ भी कहा जाता है। मशरूम की खेती के साथ-साथ वीणा देवी कई सालों से किसानों को ऑर्गेनिक फार्मिग, कम्पोस्ट प्रोडक्शन और ऑर्गेनिक इंसेक्टिसाइड को तैयार करने का गुर भी सिखा रही हैं। वीणा देवी के हौसलों की बदौलत आज ग्रामीण महिलाओं में दुग्ध और बकरी पालन के प्रति खास रुझान देखा जा रहा है।
LIVE: President Kovind presents the Nari Shakti Puraskar on International Women’s Day in New Delhi #SheInspiresUs #WomensDay https://t.co/D4FlGK2Ag2
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 8, 2020
वीणा देवी ने अपने अथक प्रयास से मुगेर के पांच ब्लॉक के 105 गांवों में मशरूम खेती की अलख जगा दी है, जिसकी वजह से 1500 परिवारों के जीवन-यापन में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। इसके अलावा वीणा देवी डिजिटल प्रशिक्षण के काम में भी लगी हुई हैं। इन्हीं की बदौलत इस क्षेत्र की 700 महिलाओं ने मोबाइल इस्तेमाल करने का तरीका सीखा।
जहां चाह वहां राह… इच्छाशक्ति से सब कुछ हासिल किया जा सकता है।
मेरी वास्तविक पहचान पलंग के नीचे एक किलो मशरूम की खेती से शुरू हुई थी।
लेकिन इस खेती ने मुझे न केवल आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाकर एक नया जीवन दिया।
वीणा देवी, मुंगेर #SheInspiresUs pic.twitter.com/MkfyZ8mnZp
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020
आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अगर देश की नारी शक्ति ठान ले तो घर के अपने कमरे से ही अपनी यात्रा शुरू कर सकती है। इसी खेती की वजह से मुझे सम्मान मिला। मैं सरपंच बनी। मेरे लिए खुशी की बात है कि अपने जैसी कई महिलाओं को ट्रेनिंग देने का अवसर भी मिल रहा है।
वीणा देवी
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020
आज मुंगेर की महिलाएं पूरे देश के सामने एक मिसाल पेश कर रही हैं। घर में खेती से लेकर उपज को हाट में बेचने तक सारा जिम्मा खुद अपने कंधों पर उठाती हैं। इसलिए मैं देश की सभी महिलाओं से यही कहूंगी – बाहर निकलिए, खुद काम कीजिए और तब देखिए कितना अच्छा लगता है।
वीणा देवी #SheInspiresUs
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020