News Room Post

Happy New Year 2021: राष्ट्रपति-PM मोदी ने देशवासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं, सुबह-सुबह लिखा ये खास मैसेज

PM Narendra modi and President Ramnath kovind

नई दिल्ली। नए साल (Happy New Year) का आगाज हो गया है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत कई दिग्गजों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर लिखा, नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। नया साल, एक नई शुरुआत करने का अवसर होता है और व्‍यक्तिगत एवं सामूहिक विकास के हमारे संकल्‍प को बल देता है। कोविड-19 से उत्‍पन्‍न चुनौतियों का यह समय, हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है।

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, आइए, हम सब मिलकर प्रेम और करुणा की भावना से एक ऐसा समावेशी समाज बनाने की दिशा में काम करें जहां शांति और सद्भाव को बढ़ावा मिले। मेरी कामना है कि आप सभी स्‍वस्‍थ एवं सुरक्षित रहें और नई ऊर्जा के साथ हमारे देश की प्रगति के साझा लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए आगे बढ़ें।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, आप सभी को नए साल 2021 की शुभकामनाएं। कामना करता हूं कि ये साल आपके जीवन में अच्छी सेहत, खुशियां और समृद्धि लेकर आए। इस साल दुनिया में आशा और कल्याण की भावना का वास हो।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने नए साल की बधाई दी। उन्होंने लिखा, नववर्ष 2021 के आगमन पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!नये साल का हम सभी को इंतजार रहता है। आइए वैश्विक महामारी के माध्यम से जीवन के कई सबक सिखाने वाले इस साल को अलविदा कहते हैं और आशा की भावना के साथ नए साल का स्वागत करते हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ। यह साल आपके और पूरे परिवार के लिए सुख, समृद्धि, शांति और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए यही मेरी आपको शुभकामना है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर  नए साल की बधाई दी है।

Exit mobile version