News Room Post

PM Modi: ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ का नारा लगाने वालों पर फिर बरसे प्रधानमंत्री, दिखाया विपक्षी दलों को आईना

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अडानी मुद्दे पर प्रेसवार्ता के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के पिता के संदर्भ में अपमानजनक टिप्पणी कर दी थी। जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। उनकी गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस सड़क पर उतर आई। लेकिन, इस बीच बौखलाई कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के विरोध में अपमानजनक नारे लगाए। कांग्रेस नेताओं ने नारा दिया कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। जिस पर बीजेपी की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई। उधर, कुछ इसी तरह के अपमानजनक नारे सिसोदिया के विरोध में ईडी की कार्रवाई के बाद आप कार्यकर्ताओं ने भी लगाए। आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि ‘मर जा मोदी’। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करने के दौरान सभी ऐसे अशोभनीय नारे लगाने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, ‘वो कह रहे हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी, लेकिन देश कह रहा है कि मोदी तेरा कमल खिलेगा’। और इस तरह का मुंहतोड़ जवाब पीएम मोदी ने एक या दो बार नहीं, बल्कि कई बार दिया।

उधर, आज दिल्ली स्थित बीजेपी आवासीय परिसर का शिलान्यास करने के दौरान भी पीएम मोदी ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए इस अपमानजनक नारे पर प्रतिक्रिया दी। पीएम मोदी ने कहा कि पहले की कांग्रेस कहा करती थी कि जनसंघ को जड़ से उखाड़ कर फेंक देंगे और आज की कांग्रेस कहती है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जनसंघ और भाजपा को मिटाने की अनेक बार कोशिशें हुईं, लेकिन वो पूरी तरह नाकाम रहे। बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है कि जब पीएम मोदी अपमानजनक नारे लगाए को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है, बल्कि इससे पहले भी कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों को आईना दिखा चुके हैं।

वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार ने सभी विपक्षी दलों को एक छत के तले ला दिया है। सभी दल मिलकर भ्रष्टाचार बचाओ अभियान में जुट चुके हैं। इन लोगों के खिलाफ जब कोई जांच एजेंसी कार्रवाई करती है, तो उस पर सवाल उठाते हैं। यही नहीं, जब न्यायपालिका इनके विरुद्ध फैसला सुनाती है, तो ये लोग न्यायपालिका के फैसले पर भी सवाल उठा देते हैं। लेकिन, मैं एक बात स्पष्ट कह देना चाहता हूं कि जांच एजेंसियां अपना कम करती रहेंगी।

Exit mobile version