News Room Post

श्रीलंकाई प्रधानमंत्री से बोले पीएम मोदी- श्रीलंका से संबंधों को प्राथमिकता देता है भारत

PM Narendra Modi and Sri Lankan PM Mahinda Rajapaksa

नई दिल्ली। श्रीलंका (Srilanka) के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) के बीच वर्चुअल द्विपक्षीय शिखर वार्ता की। इस दौरान पीएम मोदी ने राजपक्षे से कहा कि “हमारे बीच में बहुत पुराने जमाने से कनिष्ठ संबंध और प्रेम है और ये हमेशा ऐसे ही बना रहेगा। पूरी दुनिया कोरोना महामारी की वजह से संकट में है और आपने दोनों देशों के लिए तथा अन्य देशों की सुरक्षा के लिए जिस प्रकार काम किया मैं उसके लिए कृतज्ञता प्रकट करता हूं।’’

अहम बातें-

हमारे बीच में बहुत पुराने जमाने से कनिष्ठ संबंध और प्रेम है और ये हमेशा ऐसे ही बना रहेगा। पूरी दुनिया कोरोना महामारी की वजह से संकट में है और आपने दोनों देशों के लिए तथा अन्य देशों की सुरक्षा के लिए जिस प्रकार काम किया मैं उसके लिए कृतज्ञता प्रकट करता हूं: श्रीलंका PM

मैं आपको PM(श्रीलंका PM महिंदा राजपक्षे)पद ग्रहण करने के लिए बधाई देता हूं,भारत-श्रीलंका का बहुमुखी संबंध हज़ारों साल पुराना है मेरी सरकार की नेबरहुड फर्स्ट नीति के तहत श्रीलंका से संबंधो को हम विशेष और उच्च प्राथमिकता देते हैं: श्रीलंका PM

Exit mobile version