नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्साह भी अपने चरम पर है। जिसकी बानगी हमें बीते दिनों दीनदयाल मार्ग स्थित बीजेपी कार्यालय में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए संबोधन में देखने को मिली थी, जिसमें उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की थी। वहीं, अब प्रधानमंत्री आक्रमक मुद्रा में आ चुके हैं। इसी कड़ी में उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों को संबोधित किया है। आइए, आगे आपको इस लाइव रिपोर्ट में बताते हैं कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में क्या कुछ कहा है ?
LIVE UPDATE:-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, ”मोदी की गारंटी’ वाली गाड़ी को लेकर जो उत्साह गांव-गांव में दिख रहा है, हिंदुस्तान के कोने-कोने में दिख रहा है, चाहे उत्तर हो, दक्षिण हो, पूरब हो, पश्चिम हो। बहुत ही छोटा गांव या बड़ा गांव हो, लोग गाड़ी को खड़ी करके सारी जानकारियां लेते हैं। ये अपनेआप में अद्भुत है।
‘मोदी की गारंटी’ वाली गाड़ी को लेकर जो उत्साह गांव-गांव में दिख रहा है, हिंदुस्तान के कोने-कोने में दिख रहा है, चाहे उत्तर हो, दक्षिण हो, पूरब हो, पश्चिम हो।
बहुत ही छोटा गांव या बड़ा गांव हो, लोग गाड़ी को खड़ी करके सारी जानकारियां लेते हैं। ये अपनेआप में अद्भुत है।
– पीएम… pic.twitter.com/FiVgRolEKR
— BJP (@BJP4India) December 9, 2023
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘देश भर के गांवों में करोड़ों परिवारों को हमारी सरकार की किसी न किसी योजना का जरूर लाभ मिला है। और जब ये लाभ मिलता है तो एक विश्वास बढ़ता है। जिंदगी जीने की एक नई ताकत आ जाती है।
देश भर के गांवों में करोड़ों परिवारों को हमारी सरकार की किसी न किसी योजना का जरूर लाभ मिला है। और जब ये लाभ मिलता है तो एक विश्वास बढ़ता है। जिंदगी जीने की एक नई ताकत आ जाती है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/Ud4ITA7gY2
— BJP (@BJP4India) December 9, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘पहले जो भीख मांगने की मन:स्थिति रहती थी अब वो गई। सरकार ने लाभार्थियों की पहचान की और फिर उन तक लाभ पहुंचाने की कदम उठाए।
पहले जो भीख मांगने की मन:स्थिति रहती थी अब वो गई। सरकार ने लाभार्थियों की पहचान की और फिर उन तक लाभ पहुंचाने की कदम उठाए।
तब ही आज लोग कहते हैं-
मोदी की गारंटी यानी, गारंटी पूरी होने की गारंटी।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/AYpKlf2onV
— BJP (@BJP4India) December 9, 2023
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ”विकसित भारत संकल्प यात्रा’ ऐसे लोगों तक पहुंचने का बहुत बड़ा माध्यम बनी है, जो अब तक सरकार की योजनाओं से नहीं जुड़ पाए। यह बहुत बड़ी बात है कि इतने कम समय में अब तक सवा करोड़ से अधिक लोग मोदी की गारंटी वाली गाड़ी तक पहुंचे हैं और उसका स्वागत किया है, उससे जुड़ने की कोशिश की है और उसे सफल बनाने का काम किया है।
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ ऐसे लोगों तक पहुंचने का बहुत बड़ा माध्यम बनी है, जो अब तक सरकार की योजनाओं से नहीं जुड़ पाए।
यह बहुत बड़ी बात है कि इतने कम समय में अब तक सवा करोड़ से अधिक लोग मोदी की गारंटी वाली गाड़ी तक पहुंचे हैं और उसका स्वागत किया है, उससे जुड़ने की कोशिश की है… pic.twitter.com/E7uKyr6KJB
— BJP (@BJP4India) December 9, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘सरकार की लगातार कोशिश है कि जब मोदी की गारंटी वाली गाड़ा पहुंचे तो गांव का हर एक व्यक्ति उस गाड़ी तक जरूर पहुंचना चाहिए, तब ही हम हर लाभार्थी तक पहुंच पाएंगे, क्योंकि हमें देश को आगे बढ़ाना है।
सरकार की लगातार कोशिश है कि जब मोदी की गारंटी वाली गाड़ा पहुंचे तो गांव का हर एक व्यक्ति उस गाड़ी तक जरूर पहुंचना चाहिए, तब ही हम हर लाभार्थी तक पहुंच पाएंगे, क्योंकि हमें देश को आगे बढ़ाना है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/9LSkQv3c5N
— BJP (@BJP4India) December 9, 2023
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि , ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंचने के बाद लगभग एक लाभ नए लाभार्थियों ने उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किया है। इस यात्रा के दौरान मौके पर ही 35 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड भी दिए गए हैं।
मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंचने के बाद लगभग एक लाभ नए लाभार्थियों ने उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किया है।
इस यात्रा के दौरान मौके पर ही 35 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड भी दिए गए हैं।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/FDEMhcSD2c
— BJP (@BJP4India) December 9, 2023
उन्होंने आगे कहा कि, ‘मेरे परिवारजन तक पहुंचने का आपके सेवक का यह प्रयास है। मैं आपके गांव तक आ रहा हूं, गाड़ी के माध्यम से आ रहा हूं। इसलिए कि आपके सुख-दुख का साथी बनूं, आपके आशा-आकांक्षाओं को समझूं। उसको पूरा करने के लिए सरकार की पूरी शक्ति लगाऊं।
मेरे परिवारजन तक पहुंचने का आपके सेवक का यह प्रयास है।
मैं आपके गांव तक आ रहा हूं, गाड़ी के माध्यम से आ रहा हूं।इसलिए कि आपके सुख-दुख का साथी बनूं, आपके आशा-आकांक्षाओं को समझूं। उसको पूरा करने के लिए सरकार की पूरी शक्ति लगाऊं।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/QSstFhmGdl
— BJP (@BJP4India) December 9, 2023
मेरे लिए तो..
देश का हर गरीब मेरे लिए VIP है,
देश की हर माता-बहन-बेटी मेरे लिए VIP है,
देश का हर किसान मेरे लिए VIP है,
देश का हर युवा मेरे लिए VIP है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/enPmIX88ez
— BJP (@BJP4India) December 9, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे अपने संबोधन में कहा कि , ‘देश में हाल में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों की आज भी बहुत चर्चा हो रही है। इन चुनाव नतीजों ने साफ कर दिया है कि मोदी की गारंटी में ही दम है। मैं सभी मतदाताओं का आभारी हूं, जिन्होंने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया।
देश में हाल में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों की आज भी बहुत चर्चा हो रही है।
इन चुनाव नतीजों ने साफ कर दिया है कि मोदी की गारंटी में ही दम है।
मैं सभी मतदाताओं का आभारी हूं, जिन्होंने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/f07FcGZZlv
— BJP (@BJP4India) December 9, 2023
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, ‘अगर विपक्षी दलों ने राजनीति स्वार्थ के बजाये सेवाभाव को सर्वोपरि रखा होता, सेवाभाव को ही अपना काम समझा होता, तो देश की बहुत बड़ी आबादी अभाव में, मुसीबतों में, तकलीफों न रहती।
अगर विपक्षी दलों ने राजनीति स्वार्थ के बजाये सेवाभाव को सर्वोपरि रखा होता, सेवाभाव को ही अपना काम समझा होता, तो देश की बहुत बड़ी आबादी अभाव में, मुसीबतों में, तकलीफों न रहती।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/JBAAs2lZwm
— BJP (@BJP4India) December 9, 2023
प्रधानमंत्री ने आगे अपने संबोधन में कहा कि, ‘ देश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों की अभी भी खूब चर्चा हो रही है. इन नतीजों ने साफ कर दिया है कि मोदी की गारंटी में ही दम है! मैं मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए सभी मतदाताओं का आभारी हूं!
The results of the recent Assembly Elections in the country are still being discussed a lot. These results have made it clear that there is strength in Modi’s Guarantee only!
I am grateful to all the voters for their trust in Modi’s Guarantee!
– PM @narendramodi pic.twitter.com/7o9EsmBQx0
— BJP (@BJP4India) December 9, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘देश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों की अभी भी खूब चर्चा हो रही है. इन नतीजों ने साफ कर दिया है कि मोदी की गारंटी में ही दम है! मैं मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए सभी मतदाताओं का आभारी हूं!
Had the opposition parties kept the spirits of ‘Service Supreme’ instead of the spirits of political selfishness, a large population of the country would not have remained in poverty, troubles and sufferings.
– PM @narendramodi pic.twitter.com/x9vUKVPkJR
— BJP (@BJP4India) December 9, 2023
क्या है विकसित भारत संकल्प यात्रा
आजादी के सात दशकों के बाद भारत में चौतरफा विकास की बयार बहाने के मकसद से बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया था। इस यात्रा में अनेकों कार्यकर्ता शामिल हुए थे। सभी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में संकल्प लिया था। ध्यान दें, वर्तमान में भारत विकासशील देशों की फेहरिस्त में शुमार है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूरी कोशिश है कि भारत विकासशील देशों की जमात से बाहर निकलकर विकसित देशों की फेहरिस्त में शुमार हो, ताकि पहले चली आ रही कई दकियानूसी अवधाराणाओं को ध्वस्त किया जा सकें।
The ‘Jan Sevak’ is leading yet another historic ‘Jan Andolan’! 🇮🇳
The Viksit Bharat Sankalp Yatra is emerging as a strong mission of ‘Reaching the Unreached’, of spreading awareness through outreach activities for achieving complete saturation of the government schemes. pic.twitter.com/ghLhEPIS8u
— BJP (@BJP4India) December 9, 2023
आपको बता दें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकारी योजनाओं की पूर्ण संतृप्ति प्राप्त करने के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता फैलाने के ‘पहुंचे हुए लोगों तक पहुंचने’ के एक मजबूत मिशन के रूप में उभर रही है।