News Room Post

प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह पर FIR दर्ज, उत्तर प्रदेश सरकार को बसों की गलत लिस्ट सौंपने का आरोप

लखनऊ। प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए कांग्रेस द्वारा बसें उपलब्ध करवाने पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप हो रहा है।
इस बीच प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू के खिलाफ बसों की जानकारी गलत देने के आरोप में और यूपी की जनता को भ्रमित करने के आरोप में लखनऊ के हजरतगंज थाने में उत्तर प्रदेश पुलिस ने FIR दर्ज किया है।

गौरतलब है कि ये मुद्दा आज सुबह से ही बेहद गर्म है। योगी सरकार के मुताबिक कांग्रेस ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को जो 1049 बसें भेजने के लिए जो लिस्ट भेजी गई थी उसमें सिर्फ 879 बसें हैं जबकि बाकी सभी गाड़ियों के नंबर या तो कार के हैं या ट्रक के हैं।

गौरतलब है इससे पहले संदीप सिंह ने अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी को पत्र लिखकर बताया था कि शाम पांच बजे तक बसें गाजियाबाद-नोएडा बॉर्डर पर पहुंच जाएंगी। उन्होंने आग्रह किया है कि आप यात्रियों की सूची व रूट मैप तैयार रखें जिससे कि बसों के संचालन में कोई दिक्कत न आए।

बता दें कि इसके पहले यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्घार्थनाथ सिंह ने बयान दिया कि हमने प्राथमिक जांच कर ली है जिसमें पाया गया कि कांग्रेस द्वारा भेजी गई बसों की सूची में दो पहिया वाहन, ऑटो और माल वाहक वाहन हैं। इससे कांग्रेस का झूठ पकड़ा गया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस पर जवाब देना चाहिए।

Exit mobile version