News Room Post

Haryana : लव जिहाद के खिलाफ हरियाणा में कानून बनाने की प्रक्रिया शुरू, अनिल विज ने ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली। देश के कई राज्य लव जिहाद (Love jihad) पर सख्ती दिखाते हुए कानून ला रहे हैं। ऐसे में हरियाणा (Haryana) में भी लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बात की जानकारी खुद प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने दी है। अनिल विज ने ट्वीट कर बताया है कि लव जिहाद पर कानून लाने के लिए 3 सदस्यीय ड्राफ्टिंग कमेटी का गठनन कर दिया गया है। जिसमें आईएएस टीएल सत्यप्रकाश, ADGP नवदीप विर्क और एडिशनल एडवोकेट जनरल दीपक मनचन्दा को शामिल किया गया है।

ये 3 सदस्यीय ड्राफ्टिंग कमेटी अन्य राज्यों में लव जिहाद पर बने कानूनों का अध्ययन करेगी। साथ ही उनका कहना है कि ये टीम जल्द ही लव जिहाद पर मजबूत और सख्त कानून लाएगी। जिससे कोई भी हरियाणा में धर्म परिवर्तन के नाम पर किसी को कोई भी प्यार के नाम पर ना फंसा सके।

आपको बता दें कि सबसे पहले यूपी की योगी सरकार ने लव जिहाद के खिलाफ सख्त कदम उठाया। सरकार ने हाल ही में विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 को मंजूरी दे दी है। अब प्रदेश में बलपूर्वक, झूठ बोलकर, लालच देकर या अन्य किसी कपटपूर्ण तरीके से अथवा विवाह के लिए धर्म परिवर्तन गैर जमानती अपराध होगा।

उत्तर प्रदेश सरकार के इसी कदम की तारीफ करते हुए मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। इतना ही नहीं उन्होंने ट्वीट करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफों के पुल भी बांधे थे।

उन्होंने सीएम योगी की तारिफ करते हुए लिखा था, ”उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के गुनहगारों पर एक्शन के लिए योगी कैबिनेट ने इस कानून पर अंतिम मुहर लगा दी है । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद । हरियाणा भी लव जिहाद पर शीघ्र कानून बनाएगा।”

Exit mobile version