News Room Post

Chhapra News: हाथों में माइक लेकर मंच से प्रवचन दे रहे थे प्रोफेसर रणंजय सिंह, तभी हार्ट अटैक से हो मौत, देखें Video

rananjay-singh

नई दिल्ली। देश में बीते कुछ समय से हार्ट अटैक से मौत की घटनाएं बढ़ी हैं। अब तक सोशल मीडिया पर भी कई ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं जिसमें कभी कोई कलाकार मंच पर डांस करते हुए, तो कभी कुर्सी पर बैठे-बैठे ही व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत देखने को मिली। अब एक ऐसा ही मामला बिहार के छपरा (chapra) से सामने आया है। यहां यहां मारुति मानस मंदिर के प्रधान सचिव प्रोफेसर रणंजय सिंह की प्रवचन देते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई। संजय सिंह मंच पर प्रवचन दे रहे थे। तभी उन्हें हार्ट अटैक आता है और वो बोलते-बोलते ही गिर जाते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी हार्टअटैक (heart attack) से मौत का वीडियो (VIDEO) तेजी से वायरल हो रहा है।

हार्ट अटैक से पहले मंच से दे रहे थे संबोधन

बता दें, ये घटना शनिवार शाम की है। जब शाम को रणंजय सिंह (rananjay singh) मंदिर परिसर में प्रवचन दे रहे थे। शहर के जाने-माने शख्सियत रहे और हनुमान जयंती समारोह के सचिव रहे रणंजय सिंह मंच से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने माइक पर हाथों में पकड़ा हुआ था। तभी अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ जाता है और वो बोलते-बोलते नीचे गिर जाते हैं।

हाथों में माइक लिए गिर जाते हैं रणंजय सिंह

जैसे ही  रणंजय सिंह नीचे गिरते हैं सब लोग स्तब्ध रह जाते हैं। लोगों को समझ नहीं आता कि आखिर बोलते-बोलते रणंजय सिंह कैसे गिर जाते हैं। इसके बाद जब वहां मौजूद लोग उन्हें उठाते हैं और इलाज के लिए अस्पताल ले जाते हैं तो पता चलता है कि उनकी मौत हो चुकी है। उनके निधन के बाद हर कोई स्तब्ध है। जाने-माने शिक्षाविद और धार्मिक सामाजिक शख्सियत रहे 80 साल के रणंजय सिंह के इस तरह से जाने से हर कोई हैरान है।

नीचे देखें घटना का वीडियो

Exit mobile version