News Room Post

Old Delhi Railway Station Name Change Proposal : पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग, सीएम रेखा गुप्ता ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र

Old Delhi Railway Station Name Change Proposal : दिल्ली की मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव दिया है कि महाराजा अग्रसेन के नाम पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम रखा जाए। महाराजा अग्रसेन समाज सेवा, और न्याय के प्रतीक माने जाते हैं। ऐसे में उनके सम्मान में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम ‘महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन’ किया जाना चाहिए।

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है। सीएम ने प्रस्ताव दिया है कि महाराजा अग्रसेन के नाम पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम रखा जाए। महाराजा अग्रसेन समाज सेवा, और न्याय के प्रतीक माने जाते हैं। ऐसे में उनके सम्मान में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम ‘महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन’ किया जाना चाहिए। सीएम ने यह पत्र 19 जून को लिखा था जो अब सार्वजनिक हुआ है। हालांकि रेलवे की तरफ से फिलहाल इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन राजधानी के सबसे बड़े और  व्यस्त स्टेशनों में से एक है। यहां से रोजाना बहुत बड़ी संख्या में यात्री आते जाते हैं। वैसे यह पहली बार नहीं है जब किसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग उठाई गई हो। इससे पहले यूपी के भी कई रेलवे स्टेशनों का नाम परिवर्तन हो चुका है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन किया जा चुका है। इसी तरह झांसी रेलवे स्टेशन का नाम अब वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन हो गया है।

पिछले साल 2024 में अमेठी जिले के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए थे। काशिमपुर हाल्ट का नाम जायस सिटी किया गया है। इसी तरह जायस का नाम गुरु गोरखनाथ धाम कर दिया गया है। इनके अलावा निहालगढ़ को महाराजा बिजली पासी, मिश्रौली को मां कालिकन धाम, बनी रेलवे स्टेशन स्वामी परमहंस, अकबरगंज को मां अहोरवा भवानी धाम, वजीरगंज हाल्ट को अमर शहीद भाले सुल्तान और फुर्सतगंज को तपेश्वरनाथ धाम से जाना जाता है। यह सभी रेलवे स्टेशन लखनऊ मंडल के तहत आते हैं और इनका नाम बदले की मांग अमेठी की पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उठाई थी।

Exit mobile version