News Room Post

Jammu-Kashmir: PM की बैठक से पहले महबूबा के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, जेल में डालने की मांग की

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) को लेकर आज काफी महत्वपूर्ण दिन है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  की अगुवाई में गुरुवार को अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक भविष्य पर मंथन किया जा सकता है। पीएम मोदी की पहल पर हो रही इस बातचीत में जम्मू-कश्मीर के 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत 14 नेता शामिल हो रहे हैं। ये बैठक गुरुवार दोपहर  3 बजे पीएम आवास पर होगी। बता दें कि इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत केंद्र के कई नेता भी शामिल होंगे।

इस बीच पीएम मोदी के साथ होने वाली बैठक से पहले जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (PDP chief and former J&K CM Mehbooba Mufti) के खिलाफ डोगरा फ्रंट नाम के संगठन से जुड़े लोग सड़कों पर उतरे और उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि इस बयान के लिए महबूबा को जेल के अंदर डाला जाना चाहिए।

यह विरोध मुफ्ती के उस बयान के खिलाफ है जो उन्होंने गुपकार की बैठक के बाद दिया था कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे में एक हितधारक है। दरअसल मीडिया से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि, सरकार दोहा में तालिबान से बातचीत कर रही है। अगर जम्मू-कश्मीर में अमन लाना है तो उन्हें जम्मू-कश्मीर में बातचीत करनी चाहिए और मुद्दों के समाधान के लिए पाकिस्तान के साथ भी बातचीत करनी चाहिए।

गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को खास दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया था। बता दें कि आर्टिकल 370 हटाने के बाद पहली बार इतनी बड़ी बैठक होने जा रही है।

Exit mobile version