News Room Post

AAP-BJP Protest: शराब घोटाले से लेकर मेयर चुनाव में धांधली को लेकर AAP-BJP ने खोला एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा, दिल्ली से चंडीगढ़ तक जारी है विरोध-प्रदर्शन

नई दिल्ली। देश की राजनीति में दो तस्वीरें अभी खासा सुर्खियों में है, जहां एक तरफ केजरीवाल सरकार के शराब घोटाले के विरोध में बीजेपी के कार्यकर्ता दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वहीं राजधानी चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हाल ही में हुए मेयर चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर बीजेपी खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, आज चंडीगढ़ में अपने प्रेसवार्ता में सीएम केजरीवाल ने बीजेपी के संदर्भ में कहा कि इन लोगों के पाप का घड़ा अब भर चुका है। बीजेपी लोकतंत्र की तिलांजलि देने पर आमादा हो चुकी है। उधर, दिल्ली और चंडीगढ़ में दोनों राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता के विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद कार्यकर्ता पुलिस द्वारा निर्धारित किए गए प्रोटोकॉल को तोड़कर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी ले लिया गया है। खैर, इन दोनों ही सूबों में दोनों राजनीतिक दलों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन की मौजूदा तस्वीर कैसी है? जानने के लिए बने रहिए। न्यूज रूम पोस्ट के लाइव ब्लॉग के साथ।

LIVE UPDATE:- 

इन तस्वीरों में आप बीजेपी के कार्यकर्ता को देख सकते हैं, जो कि आम आदमी पार्टी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें, बीजेपी के कार्यकर्ता दिल्ली शराब घोटाला मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।


यह चंडीगढ़ की तस्वीरें हैं, जिसमें आप के कार्यकर्ताओं को बीजेपी के विरोध में प्रदर्शन करते हुए देख सकते हैं। बता दें, आप ने बीजेपी ने हाल ही में संपन्न हुए मेयर चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर इस विरोध प्रदर्शन को बुलाया है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर बोला।

Exit mobile version