News Room Post

Rajasthan Protest: गहलोत सरकार के खिलाफ चरम पर जनाक्रोश, कहीं नर्सों ने जताया रोष, तो कहीं युवाओं ने निकाली भड़ास

नई दिल्ली। गहलोत साहब बेशक दावा करें कि राजस्थान में चौतरफा विकास की बयार बह रही है। लोगों में हर्ष, उमंग और उत्साह का माहौल है। बच्चे, बुजुर्ग और जवानों के हर सपने साकार हो रहे हैं, लेकिन सामने आई तस्वीरें गहलोत सरकार के दावों को खोखले साबित करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों से साफ जाहिर होता है कि अब सूबे की जनता का आक्रोश गहलोत के शासन-प्रशासन के खिलाफ अपने चरम पर पहुंच चुका है, लेकिन अफसोस सीएम गहलोत के मौजूदा रूख से जाहिर होता है कि उन्हें जनता के आक्रोश से कोई सरोकार नहीं है। अगर उन्हें किसी से सरोकार है, तो वो है उनकी कुर्सी, लेकिन अगर उन्होंने जनता के आक्रोश को खत्म करने की कोशिश नहीं की, तो यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि आगामी चुनाव में उनकी लुटिया डूब सकती है, क्योंकि राजस्थान की सड़कों पर वाहनों से ज्यादा लोगों का गुस्सा नजर आ रहा है। कहीं चिकित्सकर्मी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं, तो कहीं देश का भविष्य कहे जाने युवाओं में भी सरकार के खिलाफ आक्रोश कम नहीं है और बाकी की रही-सही कसर बीजेपी विपक्षी भूमिका की बदौलत पूरी कर रही है।

जी हां… आपको बता दें कि सामने आए इन वीडियोज में आप देख सकते हैं कि किस तरह युवा बेरोजगारी का मुद्दा उठाकर अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ का प्रदर्शन किया। जिसमें कर्मचारी चयन बोर्ड के अधिकारी भी शामिल थे। प्रदर्शन महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ। दरअसल, प्रदर्शन में लेवल 1 और लेवल 2 की परीक्षा नतीजों को जारी किए जाने की मांग की गई थी। वहीं, महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि आज कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष से मुलाकात हुई। वैसे तो यह मुलाकात सकारात्मक रही, लेकिन आगे इसके परिणाम कैसे रहते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उधर, कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने लेवल प्रथम का दो से तीन दिन में परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया है। यादव ने अपने बयान में कहा कि नई भर्तियां निकलने और अटकी भर्तीयों के परिणाम जारी करने को लेकर आज मुख्यमंत्री के प्रशासनिक अधिकारियों से होगी मुलाकात। इस बीच कई युवाओं ने बेरोजगारी भत्ते की भी मांग की।

उधर, नर्सों ने भी अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। नर्सों ने जयपुर के रामलीला मैदान में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल, नर्सों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। हजारों नर्सों का सैलाब राजधानी जयपुर पर पहुंचा था। दरअसल, नर्सों ने यह प्रदर्शन वेतन में बढ़ोतरी की मांगों को लेकर किया है। बहरहाल, अब सरकार का इन मांगों पर को लेकर क्या रुख रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version