News Room Post

#PulwamaAttack: पुलवामा हमले की तीसरी बरसी आज, सोशल मीडिया पर लोग ऐसे कर रहे शहीदों को याद

#PulwamaAttack:  14 फरवरी 2019, वैलेंटाइन के खास मौके पर देश को अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से कभी ना भूला पाने वाला एक और घाव मिला। ऐसा घाव जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।

Pulwama

नई दिल्ली।  14 फरवरी 2019, वैलेंटाइन के खास मौके पर देश को अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से कभी ना भूला पाने वाला एक और घाव मिला। ऐसा घाव जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने CRPF के काफिले को निशाना बनाकर आत्मघाती हमले को अंजाम दिया था। धमाका इतना जबरदस्त था कि कुछ देर तक सब कुछ धुआं-धुआं हो गया। इस आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शदीद और कई जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे। बदले में भारत ने पाकिस्तान की सरजमीं पर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया। आज हमले की तीसरी बरसी पर लोग शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे है। सोशल मीडिया पर सुबह से #Pulwamaterrorattack और #Pulwamaattack ट्रेंड कर रहा है। लोग अपने-अपने अंदाज में शहीदों को अपार श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Exit mobile version