News Room Post

Mother Of IAS Puja Khedkar Detained: पुणे पुलिस ने विवादों में घिरीं आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा को पकड़ा, पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल हुआ था

Mother Of IAS Puja Khedkar Detained: मनोरमा खेडकर का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में मनोरमा खेडकर पिस्टल लहराकर किसानों को धमकाती दिखी थीं। ये मामला किसी जमीन पर कब्जे से जुड़ा था। मनोरमा खेडकर की बेटी पूजा खेडकर आईएएस हैं और विवादों में घिरी हैं।

Pooja Khedkar

पुणे। विवादों में घिरीं आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को पुणे पुलिस ने पकड़ा है। मनोरमा खेडकर का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में मनोरमा खेडकर पिस्टल लहराकर किसानों को धमकाती दिखी थीं। वीडियो वायरल होने के बाद ही मनोरमा खेडकर और उनके पति दिलीप खेडकर पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। केस दर्ज होने के बाद से ही मनोरमा खेडकर और दिलीप खेडकर का पता नहीं चल रहा था। दोनों की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया था। अब मनोरमा खेडकर के पुलिस के हत्थे चढ़ने से पूजा खेडकर के परिवार पर नई मुश्किल आ गई है।

जानकारी के मुताबिक पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर रायगढ़ के करीब स्थित महाड के एक होटल में टिकी थीं। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस की टीमें वहां पहुंचीं और उनको हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस की 3 टीमें पूजा खेडकर की मां को लेकर पुणे आ रही हैं। पुणे में मनोरमा खेडकर से पुलिस पूछताछ करेगी। फिलहाल मनोरमा खेडकर का जेल जाना तय लग रहा है। हालांकि, इस बारे में संबंधित कोर्ट ही अंतिम फैसला करेगा।

मनोरमा की बेटी पूजा खेडकर आईएएस हैं और विवादों में घिरी हैं।

मनोरमा खेडकर पर मीडिया के लोगों को भी धमकी देने का आरोप लग चुका है। मनोरमा खेडकर ने अपनी बेटी पूजा खेडकर के आईएएस में चयन को लेकर उठे विवाद पर बात करने गए मीडिया के लोगों को धमकीभरे अंदाज में कहा था कि अगर उनकी बेटी ने खुदकुशी कर ली, तो वो उनको नहीं छोड़ेंगी। मनोरमा खेडकर का एक और वीडियो भी सामने आया था। जिसमें वो पुलिस और मेट्रो कर्मचारियों से भिड़ रही थीं। मनोरमा खेडकर पर पुणे पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किया है। पुणे पुलिस अब पिस्टल का लाइसेंस भी रद्द करवाने की दिशा में कदम उठा सकती है। वहीं, मनोरमा के पति और आईएएस पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर के बारे में एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी को पता चला है कि नौकरी के दौरान उन्होंने आय से ज्यादा संपत्ति हासिल की। एसीबी सूत्रों के मुताबिक इसके संकेत मिले हैं। दिलीप खेडकर भी नौकरशाह रहे हैं और वो महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निदेशक पद से रिटायर हुए थे।

Exit mobile version