News Room Post

Congress: दिल्ली में पार्टी पैनल से मिले CM अमरिंदर, कहा- चुनाव पर चर्चा हुई

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में इन दिनों सियासी घमासान तेज हो गया है। एक तरफ जहां पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह की खबरें लगातार सामने आ रही है। वहीं राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस इस वक्त दो खेमों में बंटी हुई दिख रही है। एक खेमा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर (CM Captain Amarinder Singh) के साथ है, तो दूसरा खेमा कांग्रेस विधायक और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के साथ दिख रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की दिल्ली में पार्टी पैनल के साथ करीब तीन घंटे तक बैठक चली।

इस बैठक के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि, 6 महीने में चुनाव आ रहे हैं और ये हमारी पार्टी में आत्मनिरीक्षण है जो हमने किया है।

अमरिंदर सिंह तीन सदस्यीय पैनल के साथ बैठक करने के लिए 15 GRG (गुरुद्वारा रकाब गंज) पहुंचे। इससे पहले कांग्रेस नेता हरीश रावत 15 GRG (गुरुद्वारा रकाब गंज) पहुंचे। उन्होंने कहा, “हमें सबकी राय मिल चुकी है। हमारी अध्यक्ष 2-3 दिन के लिए बाहर जा रही हैं जब वो आएंगी फिर हम रिपोर्ट जमा करेंगे।”

 

 

Exit mobile version