News Room Post

Punjab: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घेरा तो भाग खड़े हुए चन्नी, फिर PM मोदी के खिलाफ की अपशब्दों की बौछार

Charanjit Singh Channi and PM Modi

चंडीगढ़। पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में लगी सेंध के बाद चौतरफा घिरे पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी अब मोदी के खिलाफ अपशब्द निकालने लगे हैं। इसका नजारा शुक्रवार को दो वीडियो से सामने आया। एक वीडियो में दिखा कि चन्नी के काफिले को सड़क पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। चन्नी उतरकर उन्हें समझाने लगे, लेकिन जब बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें आड़े हाथ लिया, तो चन्नी वहां से चले गए। इसके बाद उनकी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो सामने आया। इस वीडियो में चन्नी ने मोदी के लिए अपशब्द कहे और ये भी नहीं सोचा कि वो देश के प्रधानमंत्री के बारे में बोल रहे हैं।

चन्नी के ये दोनों वीडियो आप यहां देख सकते हैं। चन्नी ने किस तरह मोदी के खिलाफ बयानबाजी की, उसे आप सुनिए। मोदी की सुरक्षा में सेंध के मामले में घिरने के बाद चन्नी इस कदर बौखलाए हुए हैं कि अपनी जुबान पर उनका कंट्रोल तक खत्म हो गया। मीडिया को संबोधित करते हुए चन्नी ने मोदी के लिए तू-तड़ाक की भाषा तक इस्तेमाल कर दी। चन्नी ने कहा, “कोई खरोच आई क्या ? कोई गोली लगी ? तुझे किसी ने पत्थर मार दिया क्या ?” इससे साफ हो रहा है कि पंजाब सरकार सुरक्षा में सेंध मामले में कहीं गलत है और चन्नी और उनके अफसरों का इस मामले से सीधा साबका है।

इस वीडियो से पहले एक और वीडियो सामने आया। इस वीडियो में चन्नी की कार को बीजेपी वालों ने घेर लिया। चन्नी वहां उतरकर उन्हें समझाने लगे, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता कहते रहे कि सरकार को माफी मांगनी चाहिए। लगातार चन्नी और पंजाब सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी वीडियो में लगते सुनाई दे रहे हैं। जिसके बाद चन्नी को सुरक्षा घेरे में वहां से जाते देखा जा रहा है। बता दें कि बीते बुधवार को पीएम मोदी जब फिरोजपुर जा रहे थे, तो वहां से करीब 30 किलोमीटर पहले उनकी सुरक्षा में सेंध लगी थी। पंजाब कांग्रेस के तमाम नेताओं ने भी इस मामले में चन्नी सरकार को घेरा है।

Exit mobile version