News Room Post

पंजाब कांग्रेस कलह: हरीश रावत ने कैप्टन से की मुलाकात, लेकिन अभी जंग खत्म होने के संकेत नहीं

Amrinder Singh Sonia Gandhi Siddhu

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी कलह के फिलहाल पूरी तरह खत्म होने के कोई संकेत नहीं हैं। कांग्रेस आलाकमान का संदेश लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने शनिवार को कैप्टन से मुलाकात की। लंबे समय तक दोनों के बीच बातचीत चली, लेकिन इस बातचीत के बाद कैप्टन मीडिया के सामने नहीं आए। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वो समझौते के फॉर्मूले से संतुष्ट नहीं हैं। कैप्टन के मोहाली स्थित फार्म हाउस पर मिलने के बाद हरीश रावत बाहर आए और मीडिया के सामने उन्होंने दावा कि पार्टी में सबकुछ ठीक है। रावत ने यह दावा भी किया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह आलाकमान का फैसला मानने के लिए राजी हैं, लेकिन मीडिया के सामने कैप्टन का खुद न आना और कुछ न कहना हरीश रावत के दावे पर सवाल खड़े करता है।

उधर, कैप्टन के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला से चंडीगढ़ पहुंच गए। उन्होंने सेक्टर 39 में मंत्रियों से मिलना शुरू किया। इससे पहले सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के मौजूदा चीफ सुनील जाखड़ से मुलाकात की। सिद्धू ने कहा कि वह जाखड़ से मार्गदर्शन लेने आए थे। खास बात ये भी है कि सिद्धू ने जिन मंत्रियों से मुलाकात की है, उनमें से कई सारे कैप्टन के खास माने जाते हैं।

सूत्रों के मुताबिक पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता कांग्रेस आलाकमान की पंजाब को लेकर ढुलमुल नीति से नाराज बताए जा रहे हैं। इन नेताओं का मानना है कि इस मामले को पहले ही सुलझा लेना चाहिए था और जितनी लंबी जंग को कांग्रेस आलाकमान चुपचाप बैठकर देखता रहेगा, उतना ही नुकसान पार्टी को विधानसभा चुनावों में होगा। अब देखना ये है कि सोनिया गांधी का वरदहस्त सिद्धू के सिर रहता है और अमरिंदर की आपत्तियों को दरकिनार किया जाता है या कांग्रेस इन दोनों के अलावा कोई और रास्ता खोजती है।

Exit mobile version