News Room Post

क्या हो गया पंजाब में कैप्टन और सिद्धू के बीच समझौता? या ये है समर्थकों की तादाद गिनने की अमरिंदर की रणनीति

चंडीगढ़। पंजाब में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नए नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच खिंचीं तलवारें क्या म्यान में चली गई हैं या कैप्टन ये जानना चाह रहे हैं कि उनके साथ समर्थक कितने हैं ? इन सवालों की वजह कैप्टन की ओर से किया गया एक ट्वीट है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट किया है कि सीएम ने शुक्रवार को पंजाब के सभी विधायकों, सांसदों और कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों को सुबह 10 बजे चाय पर बुलाया है। यहां से सभी पंजाब कांग्रेस भवन जाएंगे और प्रदेश की नई टीम के कामकाज संभालने में भागीदार बनेंगे। दरअसल, आज सुबह से ही खबरें आ रही थीं कि सिद्धू के साथ देखे गए कई विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ कैप्टन अमरिंदर सिंह कार्रवाई कर सकते हैं। बुधवार को सिद्धू के साथ 62 विधायकों ने अमृतसर में कैप्टन के खिलाफ ताकत का नजारा पेश किया था। इससे पहले कैप्टन खेमे की ओर से साफ कर दिया गया था कि जब तक सिद्धू विवादित ट्वीट्स के लिए माफी नहीं मांगते, तब तक कैप्टन उनसे मुलाकात नहीं करेंगे।

वहीं, सिद्धू ने समर्थक विधायकों के साथ अमृतसर पहुंचकर इशारों में साफ कर दिया कि वह किसी सूरत में माफी नहीं मांगेंगे। अब कैप्टन के मीडिया सलाहकार का ये ट्वीट अमरिंदर की किसी नई रणनीति का हिस्सा भी हो सकता है। सिद्धू को फिलहाल कांग्रेस आलाकमान का वरदहस्त हासिल है।

दरअसल सिद्धू जब बीजेपी में थे, तो उन्होंने राहुल गांधी का नाम पप्पू रखा था। बाद में वो कांग्रेस में शामिल हो गए और उस दौरान सोनिया गांधी को मां जैसा बताकर उनके पैर छूते भी दिखाई दिए थे।

Exit mobile version