News Room Post

Punjab: ड्रग्स केस में जिस भगोड़े अकाली नेता की पुलिस को तलाश, चन्नी सरकार में वो मस्ती से घूम रहा

majithiya 2

अमृतसर। एक तरफ पंजाब की चन्नी सरकार और राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू लगातार कह रहे हैं कि ड्रग्स केस के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा, वहीं ऐसे मामलों में आरोपी खुलकर राज्य में घूम रहे हैं। ताजा उदाहरण अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया का है। एक तरफ पुलिस मजीठिया को फरार बता रही है, वहीं वो अमृतसर के हरमंदिर साहिब में मत्था टेकते नजर आए। अब पुलिस इस मामले में चुप्पी साधे हुए है कि मजीठिया आखिर फरार हैं, तो उन्हें गिरफ्तार करने में वो नाकाम क्यों है ? इस खबर के सामने आने के बाद एक बार फिर सिद्धू और पंजाब की चन्नी सरकार के बीच जुबानी जंग तेज होने के आसार दिख रहे हैं।

अकाली दल की यूथ विंग ने मजीठिया की वो तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो नए साल के मौके पर हरमंदिर साहिब में मत्था टेकते नजर आ रहे हैं। बता दें कि मजीठिया की अग्रिम जमानत अर्जी पर 5 जनवरी को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होने जा रही है। मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स केस में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के आदेश ही नहीं दिए गए हैं, बल्कि उनके खिलाफ पंजाब पुलिस के कहने पर केंद्र सरकार ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया है। ऐसे में बिक्रम सिंह मजीठिया खुलकर घूम रहे हैं और पंजाब सरकार के अफसर और वहां की सरकार सिवाय देखने के और कुछ कर नहीं पा रही है।

साल 2013 में पंजाब में बड़े ड्रग्स रैकेट का खुलासा हुआ था। इसकी कुल कीमत 6000 करोड़ बताई जा रही थी। तभी से मुख्य आरोपी भोला ने बिक्रम सिंह मजीठिया को ड्रग्स रैकेट का किंगपिन बताया था। ईडी ने भी मजीठिया से पूछताछ की थी। नवजोत सिंह सिद्धू ने लगातार इस मामले को उछाला और इसी मसले पर कार्रवाई न करने के लिए पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी घेरा था। सिद्धू ने आरोप लगाया था कि कैप्टन और अकाली दल मिले हुए हैं और इस वजह से मजीठिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है, लेकिन अब मजीठिया की जिस तरह खुलेआम घूमते तस्वीरें सामने आई हैं, उससे चन्नी सरकार पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Exit mobile version