नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के बेटे की शादी रविवार को चंडीगढ़ स्थित एक गुरुद्वारे में एक सादे समारोह के बीच हुई। चरणजीत सिंह चन्नी के बेटे का नाम नवजीत सिंह है, जो इंजीनियरिंग में अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर चुके हैं, उनकी शादी सिमरन कौर से हुई है। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी खुद कार चलाकर चंडीगढ़ स्थित गुरुद्वारा सच्चा धन साहिब पहुंचे, और इसी गुरुद्वारे में ‘आनंद कारज’ और पंजाबी रीति रिवाज के अनुसाक दोनों की शादी करवाई। सिमरन कौर डेराबस्सी के नजदीक अमाला गांव की रहने वाली हैं, वह एमबीए कर रही हैं।
शादी के बाद सीएम चन्नी ने पूरे परिवार संग मिलकर गुरुद्वारे में लंगर चखा। इस दौरान सीएम चन्नी और नवविवाहित जोड़ा भी पंगत में बैठे और लंगर का आनंद लिया।