News Room Post

Punjab: पंजाब के CM के बेटे की इस अंदाज में हुई शादी, खुद कार चलाकर बेटे को गुरुद्वारे लेकर पहुंचे चन्नी

नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के बेटे की शादी रविवार को चंडीगढ़ स्थित एक गुरुद्वारे में एक सादे समारोह के बीच हुई। चरणजीत सिंह चन्नी के बेटे का नाम नवजीत सिंह है, जो इंजीनियरिंग में अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर चुके हैं, उनकी शादी सिमरन कौर से हुई है। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी खुद कार चलाकर चंडीगढ़ स्थित गुरुद्वारा सच्चा धन साहिब पहुंचे, और इसी गुरुद्वारे में ‘आनंद कारज’ और पंजाबी रीति रिवाज के अनुसाक दोनों की शादी करवाई। सिमरन कौर डेराबस्सी के नजदीक अमाला गांव की रहने वाली हैं, वह एमबीए कर रही हैं।

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह ने खुद दूल्हा-दुल्हन को कार में बिठाकर, उन्हे गुरुद्वारा लेकर पहुंचे। जिसके बाद यहां पर शादी कि रस्में पूरी की गई। इस शादी समारोहस में दौरान चुनिंदा लोग ही उपस्थित रहे थे और पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे।

शादी के बाद सीएम चन्नी ने पूरे परिवार संग मिलकर गुरुद्वारे में लंगर चखा। इस दौरान सीएम चन्नी और नवविवाहित जोड़ा भी पंगत में बैठे और लंगर का आनंद लिया।

Exit mobile version