News Room Post

Coronavirus: पजांब सरकार का फैसला, 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद, सिनेमाघरों-मॉल में भी पाबंदी

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटों की बाते करें तो कोरोना के 39,726 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब मामलों की कुल संख्या 1,15,14,331 हो गई है। यह नौवां दिन है जब देश में कोरोना के मामलों में लगाातार वृद्धि हो रही है। इसमें भी 3 राज्यों- महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 154 लोगों की मौत भी हुई है। इस बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है। इसकी जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने मीडिया से बात करते हुए दी है।

पंजाब सरकार ने 31 मार्च तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने की घोषणा की है इसके साथ ही स्कूल और कॉलेजों में पहले से शेड्यूल परीक्षाओं को भी टाल दिया गया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा सिनेमाघरों और शॉपिंग मॉल में भी लोगों की आवाजाही को सीमित कर दिया गया है।

बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या 50 फीसदी रहेगी और शॉपिंग मॉल में एक ही समय में 100 से अधिक लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा अगले सप्ताह से हर शनिवार को सुबह 11 से 12 बजे तक कोविड के कारण जान गंवाने वालों की याद में एक घंटे मौन रखा जाएगा। इस दौरान सड़कों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी।

Exit mobile version