News Room Post

नरसिम्हा राव को लेकर कांग्रेस की सोच आज एक बार फिर आई सामने जब राव को श्रद्धांजलि देना ‘भूले’ राहुल, केन्द्रीय मंत्री ने किया कमेंट…

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव (PV Narasimha Rao) की सोमवार का 100वीं जयंती है। वो देश के 10वें प्रधानमंत्री थे। उनका कार्यकाल 1991 से 1996 तक था। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा श्रद्धांजलि नहीं दिए जाने पर केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने उनपर तंज कसा है। उनका कहना है कि राहुल गांधी जी आप इतना बिजी हैं कि श्रृद्धांजलि तक नहीं दे सके।

 

जी किशन रेड्डी ने ट्वीट करते हुए कहा- इतना व्यस्त हैं राहुल गांधी कि वे पीवी नरसिम्हा राव को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देना “भूल गए” हैं। पीवी नरसिम्हा राव एक आजीवन कांग्रेसी थे, फिर भी यह देखकर दंग रह गए कि कैसे एक वंश उनकी विरासत को रौंदता है। ऐसी राजनीतिक अस्पृश्यता अरुचिकर और दुर्भाग्यपूर्ण है।

पीएम मोदी ने किया याद

नरसिम्हा राव की 100वीं जयंती पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी याद किया। उन्होंने कहा- देश के विकास में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इसके अलावा पीएम मोदी ने पिछले साल नरसिम्हा राव की जयंती पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान कही गई बातों को भी शेयर किया था।

Exit mobile version